Last Updated:
Tribal Suicide Case: सागर के मालथौन में आदिवासी की आत्महत्या से मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके समर्थकों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक की आत्महत्या से सियासत गरमाई
- कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर प्रताड़ना के आरोप लगाए
- नीलेश की पत्नी ने वीडियो में साजिश का खुलासा किया
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में मृतक की पत्नी रेवा आदिवासी के बयानों के मुताबिक, नीलेश को झूठी FIR के लिए शराब पिलाकर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए. जब नीलेश ने सच्चाई सामने रखते हुए अजाक थाने में बयान दर्ज कराया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. नीलेश की पत्नी ने राघवेंद्र परिहार, नितिन जैन और अजीत राय पर प्रताड़ना के सीधे आरोप लगाए हैं.
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की राजनीतिक रंजिश और उनके गुर्गों की प्रताड़ना ने एक गरीब आदिवासी को जान देने पर मजबूर कर दिया!
नीलेश की पत्नी रेवा आदिवासी के आरोपों और मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो में पूरी साजिश सामने नजर आ रही है!👉सागर जिले की खुरई विधानसभा के मालथौन में आदिवासी… pic.twitter.com/kGnNmJNy0k