Live now
Last Updated:
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी 3 जिलों में अत्यधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के 3 जिलों में सोमवार को अत्यधिक तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी है.
वहीं, बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है. सीहोर के भेरूखा में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के 5 छात्रों में से 2 डूब गए. बैतूल में भी एक छात्र सेल्फी लेने के दौरान झरने में डूब गया. रविवार को श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश के चलते पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान श्योपुर-बारां के बीच बने पुल पर पानी ऊपर से बहने के चलते हाईवे बंद हो गया. दूसरी और राजगढ़ में भारी बारिश के चलते सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है.
राजधानी भोपाल में रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई. हालांकि शाम के समय धूप के साथ भी झमाझम बारिश होती रही. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में 220 मिमी बारिश हुई. सैलाना (रतलाम) में 166 मिमी, आगर में 133 मिमी, झाबुआ में 130.1 मिमी, शिवपुरी में 118 मिमी और तराना (उज्जैन) में 113.2 मिमी बारिश हुई.