निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के धौर्रा ग्राम में PIML कंपनी ने स्टील प्लांट स्थापित कर रहा है। सोमवार को स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने इस प्लांट में रोजगार की मांग को लेकर रैली निकाली।
.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदेश नायक के नेतृत्व में युवा फव्वारा तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां से रैली शुरू हुई जो निवाड़ी रोड होते हुए अनुविभागीय राजस्व कार्यालय पहुंची।
कंपनी बाहरी लोगों को दे रही रोजगार
रैली के दौरान युवाओं ने रोजगार की मांग करते हुए नारे लगाए। युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एसडीएम सतीश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि स्टील प्लांट से क्षेत्र के लोगों और भूस्वामियों को रोजगार देने का वादा किया गया था। लेकिन वर्तमान में कंपनी स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है।
PIML कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर निकाली रैली।
स्थानीय लोग रोजगार के लिए कर रहे पलायन
निवाड़ी जिला बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है, जहां उद्योग-धंधों के अभाव में क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। इस कारण यहां के बेरोजगार युवा दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में पलायन कर रोजगार की तलाश में जाते हैं।
कंपनी में नौकरी में रिजर्वेशन देने की मांग
धौर्रा में बड़े स्तर पर स्टील प्लांट स्थापित होने से युवाओं में स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने की उम्मीद जगी थी। युवाओं ने मांग की है कि PIML कंपनी स्टील प्लांट में सरकारी या प्राइवेट अधीन होने पर भी रोजगारों में स्थानीय युवाओं को एक निश्चित प्रतिशत में आरक्षण दिया जाए।
साथ ही रोजगार किसी की सिफारिश या दबाव में न देकर शैक्षणिक योग्यता और दक्षता के आधार पर पारदर्शिता से दिया जाए। युवाओं ने यह भी मांग की है कि कंपनी यह तय करे कि वह स्थानीय युवाओं को परीक्षा, साक्षात्कार या रोजगार मेले जैसे किसी एक माध्यम से रोजगार देगी।
इस दौरान एपी बुंदेला, संजय दांगी, राघेद्र पांडेय, दिनेश विश्वकर्मा, महेंद्र कुशवाहा, चंद्रपाल अहिरवार, गोविन्द प्रजापति, अवधेश शर्मा, रितेश दांगी, रिजवान खान, राहुल यादव, सागर यादव मौजूद रहे।