PM Kisan Yojana: MP के इन किसानों को अब नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, जरुरी हुआ ये रजिस्ट्रेशन, फटाफट निपटा लें ये काम

PM Kisan Yojana: MP के इन किसानों को अब नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, जरुरी हुआ ये रजिस्ट्रेशन, फटाफट निपटा लें ये काम


Last Updated:

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फार्मर आईडी के किस्त जारी नहीं की जाएगी. (रिपोर्ट: शिवांक द्विवेदी)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसे तीन किस्तों में ₹2000-₹2000 कर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से भेजी जाती है. योजना की 20वीं किस्त जारी होने वाली है लेकिन कई किसान इस बार भी योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

pradhan mantri kisan samman nidhi yojana, pm kisan yojana, pmksny benefits, kisan yojana niyam, Satna news, farmer schemes, local 18, Mp news

सरकार ने लाभार्थियों के लिए कुछ जरूरी औपचारिकताओं को अनिवार्य कर दिया है, जिन्हें समय रहते पूरा न करने पर अगली किस्त रुक सकती है. ऐसे में जो किसान अभी भी जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए. सबसे अहम बात यह है कि अब फार्मर आईडी यानी किसान रजिस्ट्री के बिना कोई भी किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा.

Pm kisan, pm kisan 20th installment, pm kisan 20th installment date, pm kisan 20th installment news, pm kisan latest news, pm kisan status, pm kisan samman nidhi, pm kisan samman nidhi status, pm kisan yojana 20th installment date,

ई-केवाईसी अब योजना की किस्त प्राप्त करने की पहली शर्त बन चुकी है. यदि आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, वे खुद पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर OTP के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं. यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Yojana, PM Kisan Yojana 20th instalment, PM Kisan Yojana 20th instalment date, PM Kisan Yojana E-Kyc, PM Kisan Yojana status check, प्रधामंत्री किसान सम्‍मान निधि, पीएम किसान योजना, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्‍त कब आएगी

बैंक खाते को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक कराना जरूरी है. इसके लिए किसानों को अपने बैंक में जाकर NPCI मैपिंग करवानी होगी ताकि राशि डायरेक्ट खाते में आए और तकनीकी कारणों से किस्त न अटके. किसानों के लिए जरूरी है कि उनके नाम पर दर्ज जमीन की जानकारी सही तरीके से पोर्टल पर अपडेट हो.

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि

इसके लिए किसानों को अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर भू-अभिलेख और LR लिंकिंग का कार्य पूरा कराना होगा. भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थ पटवारी सुकन्या चौहान ने बताया कि अब पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

अटक जायेगा एक हजार किसानों का 2000 रुपया! जानें क्यों?

बिना फार्मर आईडी के किस्त नहीं मिलेगी. इसके लिए किसान सीएससी सेंटर पर जाकर या अपने ग्राम के सर्वेयर या पटवारी से संपर्क करके फार्मर आईडी बनवा सकते हैं. यह नया निर्देश शासन द्वारा हाल ही में जारी किया गया है और बिना इसके योजना का लाभ रोका जा सकता है.

Pm kisan, pm kisan 20th installment, pm kisan 20th installment date, pm kisan 20th installment news, pm kisan latest news, pm kisan status, pm kisan samman nidhi, pm kisan samman nidhi status, pm kisan yojana 20th installment date,

यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इन चार जरूरी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें:<br />1. ई-केवाईसी<br />2. एनपीसीआई मैपिंग<br />3. भूलेख सत्यापन (एलआर लिंकिंग)<br />4. फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी)

PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan, PM Kisan Nidhi, PM Kisan Nidhi 19th Installment, PM Kisan Nidhi Status, PM Modi, Agriculture, PM Kisan Samman Nidhi Yojana installment, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Yojana, PM Narendra Modi,कृषि,पीएम किसान सम्मान निधि योजना किस्त, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

योजना से जुड़ी स्थिति देखने के लिए किसान वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाकर अपने नाम और आधार नंबर के माध्यम से लाभार्थी लिस्ट और भुगतान स्थिति चेक कर सकते हैं.

homeagriculture

इन किसानों को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, जरुरी हुआ ये रजिस्ट्रेशन, जानें



Source link