Sawan Somwar: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उज्जैन, शाम को निकलेगी सवारी

Sawan Somwar: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उज्जैन, शाम को निकलेगी सवारी


Live now

Last Updated:

Sawan Ka Teesra Somwar 2025: सावन महीने के तीसरे सोमवार की सुबह आस्था की गूंज एक बार फिर महाकाल की नगरी उज्जैन में सुनाई दी. सुबह से ही श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से सवार…और पढ़ें

सावन का तीसरा सोमवार.

Sawan Ka Teesra Somwar 2025: सावन का तीसरा सोमवार आज है. सावन के महीने में खास तौर पर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन जलाभिषेक करने का भी बहुत महत्व है. मान्यता है कि सावन महीने के सोमवार को जलाभिषेक करने से बाबा भोलेनाथ भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन महीने के तीसरे सोमवार की पावन सुबह आस्था की गूंज एक बार फिर महाकाल की नगरी में सुनाई दी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला महाकालेश्वर मंदिर की ओर उमड़ पड़ा. इस बार पहले से भी ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

सोमवार सुबह 2:30 बजे भस्म आरती के साथ मंदिर के कपाट खुले. बाबा महाकाल के दर्शन के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की आस्था ने आज फिर से शहर की फिजा को “हर हर महादेव” के जयकारों से भर दिया.

Sawan Ka Teesra Somwar 2025: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल

सावन के तीसरे सोमवार के शुभ अवसर पर उज्जैन में बाबा महाकाल का विशेष ‘राजा स्वरूप’ में श्रृंगार किया गया. पंचामृत अभिषेक से लेकर चांदी के मुकुट, भस्म और रुद्राक्ष की मालाओं से सजे बाबा का दिव्य स्वरूप दर्शन करने वालों की आंखें भर आईं.

Sawan Somwar 2025: उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भक्त

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले दो सोमवार को 2.5 लाख और 3 लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल बाबा के दर्शन किए थे. आज तीसरे सोमवार को यह आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है.

homemadhya-pradesh

Sawan Somwar: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उज्जैन, शाम को निकलेगी सवारी



Source link