Last Updated:
MP-CG School Closed: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते ग्वालियर और आगर मालवा में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर द…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में आफत बनकर बरस रहे बादल
- ग्वालियर और आगर मालवा के स्कूलों में छुट्टी
- छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 31 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है.
ग्वालियर में भारी बारिश को देखते हुए ग्रामीण इलाके के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने इसे लेकर निर्देश जारी किया. दरअसल, भारी बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में जल भराव की स्थिति बन जाती है. गांवों में नदी नाले उफान पर रहते हैं. कई गांवों के आस-पास पानी भरा जाता है. इस वजह से एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है. ग्रामीण इलाकों में 28 जुलाई यानी सोमवार को स्कूलों की छुट्टी होगी. निजी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 12 वीं तक की छुट्टी रहेगी. इधर, ग्वालियर शहर के सभी स्कूल खुले रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में भी मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.
ग्वालियर में बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस सीजन में ग्वालियर में 966 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. ग्वालियर में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. आदित्यपुरम शताब्दीपुरम दीनदयाल नगर इलाके में जलजमाव के चलते एक लाख से ज्यादा लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं. इन इलाकों की सड़के स्विमिंग पूल बन गई है, तो वहीं घरों के अंदर तक पानी भरा गया है. ऐसे में लोग खाना तक नहीं बन पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जल जमाव के चलते इस बार बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. महिलाएं मंदिर नहीं जा रही हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि निगम के अधिकारी उनकी समस्या हल नहीं करते.
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें