Snake Facts: अंडे देने वाले या बच्चे वाले… कौन से सांप अधिक खतरनाक? जानिए ये रोचक तथ्य

Snake Facts: अंडे देने वाले या बच्चे वाले… कौन से सांप अधिक खतरनाक? जानिए ये रोचक तथ्य


Last Updated:

Snake Facts: सांपों में प्रजनन की दो प्रमुख विधियां होती हैं. कुछ सांप अंडे देते हैं, जबकि कुछ बच्चों को जीवित जन्म देते हैं. इनका खतरनाक होना उनके प्रजनन विधि पर निर्भर नहीं करता, बल्कि उनके विष (जहर) के प्रकार, मात्रा, आक्रामकता और काटने की क्षमता पर निर्भर करता है. (रिपोर्ट: दीपक पांडे)

सांपों को लेकर हमेशा से लोगों में जिज्ञासा और डर रहा है. सांपों की लाखों प्रजातियों में से केवल कुछ ही प्रजातियां विषैली होती हैं. लेकिन सांपों को लेकर एक आम धारणा यह भी है कि अंडे देने वाले सांप अधिक खतरनाक होते हैं, जबकि कुछ लोग मानते हैं कि बच्चे देने वाले सांपों में हजार गुना अधिक विष होता है.

लोकल 18 ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए स्नेक कैचर और सांपों के विशेषज्ञ महादेव पटेल से बात की. उन्होंने बताया कि सांप का खतरनाक होना उसके प्रजनन (अंडे या बच्चे देने) से नहीं, बल्कि उसकी विष की प्रकृति, मात्रा, आक्रामकता, और काटने की क्षमता पर निर्भर करता है.

फाइल

अंडे देने वाले सांप (Oviparous): कोबरा, किंग कोबरा, रैट स्नेक, पाइथन, और गार्टर स्नेक अंडे देते हैं. ये सांप आमतौर पर एक समय में कई अंडे देते हैं और उन्हें गर्म और सुरक्षित जगहों पर रखते हैं.<br />बच्चे देने वाले सांप (Viviparous): वाइपर, रैटलस्नेक, गिलनॉस स्नेक, और बोआ कंस्ट्रिक्टर सीधे तौर पर बच्चों को जन्म देते हैं. इन सांपों में भ्रूण मां के शरीर के अंदर ही विकसित होता है.

snake

महादेव पटेल के अनुसार, सांप का खतरनाक होना उसके अंडे देने या बच्चों को जन्म देने पर निर्भर नहीं करता. कोबरा, किंग कोबरा, रसेल वाइपर, सॉ स्केल वाइपर, और ब्लैक माम्बा दुनिया के सबसे जहरीले सांप माने जाते हैं.

Snake Unknown Facts

विशेषज्ञ पटेल ने बताया कि बेबी कोबरा को “कील फॉर डेथ” कहा जाता है. बेबी कोबरा बाइट करते समय यह नियंत्रित नहीं कर पाता कि उसे कितना जहर छोड़ना है. एक बार बाइट करने पर वह अपना पूरा जहर छोड़ देता है, जिससे मौत की संभावना बढ़ जाती है.

h

कोबरा और पाइथन जैसे सांप अंडे देते हैं. कोबराजो अंडे देता है बेहद विषैला और आक्रामक होता है. वाइपर और रैटलस्नेक जैसे सांप सीधे बच्चों को जन्म देते हैं और बेहद जहरीले होते हैं. सांप का खतरनाक होना उसके प्रजनन से अधिक, उसकी प्रजाति और विष की ताकत पर निर्भर करता है.

कोबरा और किंग कोबरा जैसे सांप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जहर छोड़ते हैं. वाइपर और ब्लैक माम्बा लगातार बाइट कर सकते हैं और अधिक मात्रा में जहर छोड़ सकते हैं. इनकी काटने की क्षमता और जहर की तीव्रता ही इन्हें खतरनाक बनाती है.

snake bite treatment steps, सांप काटने पर क्या करें, snake bite treatment in hindi, सांप का जहर कैसे उतारें, how to remove snake venom, snake bite first aid, सांप काटने का इलाज, snake bite symptoms, snake bite emergency care

सांपों से जुड़े तथ्य और मिथक<br />मिथक: अंडे देने वाले सांप अधिक खतरनाक होते हैं.<br />तथ्य: खतरनाक होना उनके प्रजनन से नहीं, बल्कि उनके विष से जुड़ा है.<br />मिथक: बच्चे देने वाले सांप में हजार गुना अधिक जहर होता है.<br />तथ्य: जहर की मात्रा सांप की प्रजाति पर निर्भर करती है.

homeajab-gajab

अंडे देने वाले या बच्चे वाले… कौन से सांप अधिक खतरनाक? जानिए ये रोचक तथ्य



Source link