VIDEO: ऑलराउंडर्स के लिए पिच में क्या था खास, कैसे रच गए जडेजा सुंदर इतिहास

VIDEO: ऑलराउंडर्स के लिए पिच में क्या था खास, कैसे रच गए जडेजा सुंदर इतिहास


मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ठीक एक दिन पहले दिखाई पड़ रही संभावित हार को जिस तरह ड्रॉ में बदला, उसे करोड़ों भारतीय फैंस हमेशा याद रखेंगे.इन दोनों ने संकट और भारत की सबसे बड़ी जरूरत के समय पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203* रन की साझेदारी की. इसमें जडेजा का योगदान नाबाद 107 का रहा तो वॉशिंगटन ने 149 गेंदों पर 81 रन बनाए. और यह एक ऐसी साझेदारी रही, जिसे भारतीय इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.मैनचेस्टर की नाबाद 107 रन की पारी ने जडेजा को टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों में औसत का किंग बना दिया है. चौथे टेस्ट के बाद जडेजा के 113.50 के औसत से 454 रन हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. जडेजा खेली 8 में से 4 पारियों में नॉटआउट रहे. जडेजा के बाद भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत कप्तान गिल (90.25) का है. दुनिया में टेस्ट में शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक जडेजा ने आखिरी दिन वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर मुश्किल समय में लंगर डालकर बैटिंग करते हुए करियर का पांचवां शतक बनाया. इसी के साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड धरती पर वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय टीम के पहली बार 1932 में पहला टेस्ट खेलने से लेकर अभी तक करीब 83 साल के इतिहास में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ही कर सका.



Source link