Last Updated:
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 को लंदन ई-प्रिक्स 2025 में रेस ट्रैक पर दौड़ाया. BE 6 को 2 बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जो 557 किमी और 682 किमी की रेंज ऑफर करते हैं.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा BE 6 ने लंदन ई-प्रिक्स 2025 में दमदार परफॉर्मेंस दी.
- BE 6 को 2 बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, 557 किमी और 682 किमी की रेंज.
- महिंद्रा BE 6 को अगले सेफ्टी कार लंदन फॉर्मूला ई के लिए टेस्ट किया जा रहा था.
इस कूपे इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एक बार फिर अपने इंप्रेसिव डायनामिक्स को शोकेस किया है, मगर इस बार एक ट्रैक पर. महिंद्रा ने हाल ही में एक इवेंट से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जहां BE 6 को रेस ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा गया. यह इवेंट महिंद्रा रेसिंग, कंपनी के मोटरस्पोर्ट डिवीजन, के साथ मिलकर लंदन ई-प्रिक्स 2025 के दौरान “अनलिमिट परफॉर्मेंस” टाइटल के साथ ऑर्गनाइज की गई थी.
View this post on Instagram