Last Updated:
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बुमराह के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने की संभावना…और पढ़ें
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलने की संभावना को बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इनकार नहीं किया. कोटक ने कहा कि यह तेज गेंदबाज बुमराह अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं. चोटों से जूझने वाले तेज गेंदबाज बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के लिए चुना गया था, लेकिन सीरीज अब नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है और परिस्थितियों को देखते हुए वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच खेल सकते हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें