नाग पंचमी पर मैहर में बजरंग अखाड़ा मंडली की ओर से आयोजित दंगल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला अयोध्या के वरुण और जबलपुर के समीर के बीच हुआ। कार्यक्रम में 24 जोड़ियों ने भाग लिया। शाम 4 बजे से 7 बजे तक कुश्ती हुई। प्रथम व
.
इस मुकाबले में वरुण ने अपना दमखम दिखाते हुए महज साढ़े तीन मिनट में दो जोरदार पटखनी लगाकर समीर को हरा दिया। वरुण के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
बजरंग अखाड़ा मंडली 50 वर्षों से यहां दंगल करा रहा है। इसमें आस-पास के जिलों सहित देशभर से पहलवान हिस्सा लेते हैं। इस बार दंगल में 18 से 35 वर्ष की उम्र वाले पहलवानों ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में देशभर से 24 नामी पहलवानों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख नाम थे – वरुण, राहुल (अयोध्या), समीर, सुमेर (जबलपुर), सत्येंद्र (पन्ना), विजय पंडित, राहुल (मैहर), इंद्र कुमार, लवकुश (प्रयागराज), उदय बंसल, सुरजीत (कटनी), अजय (करहीकलां) और रज्जन (देवेन्द्र नगर)। विजयी पहलवानों को मंडली की ओर से सम्मानित कर पुरस्कार दिए गए।
देखें तस्वीरें

