कलेक्टर आदित्य सिंह की फाइल फोटो।
अशोकनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दो दिन का छुट्टी घोषित किया गया है। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 29 और 30 जुलाई 2025 को छुट्टी रहेगी।
.
जारी आदेश के अनुसार, अशोकनगर जिले में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। ये अवकाश कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।
स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश प्रशासन ने ये फैसला भारी बारिश से होने वाले संभावित जोखिमों को देखते हुए लिया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। जिले के सभी स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
‘जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें नागरिक’ प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। अत्यधिक वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।