कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अवकाश का आदेश जारी किया है।
आगर मालवा जिले में पिछले कई दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालात को देखते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने 30 जुलाई को जिले के समस्त सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
.
यह अवकाश CBSE/ICSE सहित सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए लागू होगा। हालांकि, शिक्षक पहले की तरह ही स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
अब तक 19.17 इंच औसत वर्षा
आगर मालवा जिले में इस वर्ष मानसून अवधि में अब तक 19.17 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 20.35 इंच औसत वर्षा हुई थी।
इस वर्ष तहसील आगर में 16.49 इंच, बड़ौद में 18.50 इंच, सुसनेर में 22.12 इंच, नलखेड़ा में 15.31 इंच तथा सोयतकलां में 23.44 इंच वर्षा हुई है।
जिले में मंगलवार की सुबह 08.00 बजे तक 0.99 इंच औषत वर्षा हुई है। इसमें आगर में 1.41 इंच, बड़ौद में 0.39 इंच, सुसनेर में 1 इंच, नलखेड़ा में 0.51 इंच और सोयतकलां में 1.61 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।