ऋषभ पंत इस टी20 लीग से हुए बाहर, 2 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

ऋषभ पंत इस टी20 लीग से हुए बाहर,  2 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट


Last Updated:

Rishabh Pant out of DPL 2025: ऋषभ पंत पैर में चोट की वजह से दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में पुरानी दिल्ली 6 की ओर से नहीं खेल पाएंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के चौथे टे…और पढ़ें

पंत दिल्ली प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए हैं .

हाइलाइट्स

  • पंत मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे
  • डीपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन 2 अगस्त से होगा
  • पंत को डीपीएल में पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेलना था

नई दिल्ली. ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में बड़ा नाम बनने वाले थे. लेकिन पैर की चोट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. पंत को इस लीग में पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेलना था. फ्रेंचाइजी ने पंत को इस बार 21 लाख में रिटेन किया था. लेकिन पंत के लीग से बाहर होने से फ्रेंचाइजी का बड़ा झटका लगा है. डीपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन 2 अगस्त से होगा. इसके मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जाएंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया. इस टेस्ट मैच के पहले दिन 68वें ओवर में भारतीय पारी के दौरान बैटिंग करते समय ऋषभ पंत चोटिल हो गए. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की धीमी यॉर्कर गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते पर जा लगी. इसके बाद इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. बाद में पंत दर्द से कराहते नजर आए. फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की. पंत ने जब अपना जूता निकाला तो उनके पैर में सूजन देखी गई. जहां से खून बह रहा था. जूता खोलने पर दर्द बढ़ने के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

स्कैन में मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई

शुरुआती स्कैन में मेटाटार्सल फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. रिपोर्ट्स आने के बाद मेडिकल विशेषज्ञों ने उन्हें कम से कम 6 सप्ताह के लिए खेलने से मना कर दिया है. पंत ने चोटिल होने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन मेडिकल सलाह और दर्द को नज़रअंदाज़ करते हुए शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे. वह लंगड़ाते हुए विपक्षी गेंदबाजों का सामना करते रहे. उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए अर्धशतक जड़कर ओल्ड ट्रैफर्ड के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बैसाखी के सहारे पंत

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन उन्हें बैसाखी के सहारे देखा गया. इसके बाद दूसरी पारी में पंत की बैटिंग की जरूरत नहीं पड़ी. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच ऐतिहासिक 203 रनों की साझेदारी की बदौलत पंत को अंतिम दिन बल्लेबाजी करने की ज़रूरत नहीं पड़ी. इस बीच, बीसीसीआई ने एन जगदीशन को टीम में शामिल किया है, जो बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. पंत ने अपना रिहैब शुरू कर दिया है. ऋषभ पंत ने पिछले साल डीपीएल में सिर्फ उद्घाटन मुकाबला खेला था. ललित यादव तक टीम के कप्तान थे.

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने प्लास्टर लगे पैर की तस्वीर की शेयर. 
40 मैच खेले जांएगे

टूर्नामेंट में कुल 40 मैच खेले जाएंगे. जिनमें 8 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है.प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की तीन टीमों के साथ डबल राउंड रॉबिन (2 मैच – होम और अवे) खेलेगी. और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ सिंगल राउंड रॉबिन (1 मैच) खेलेगी, जिससे कुल 10 मैच होंगे. शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ में पहुंचेंगी. शीर्ष दो टीमें क्वालिफायर 1 में आमने-सामने होंगी, जिसमें विजेता को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. इस बीच, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में प्रतिस्पर्धा करेंगी. जहां हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. एलिमिनेटर का विजेता क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगा. उस मैच का विजेता फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करेगा, जिससे उसका मुकाबला क्वालिफायर 1 के विजेता से होगा. फाइनल 31 अगस्त को होगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ऋषभ पंत इस टी20 लीग से हुए बाहर, 2 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट



Source link