एमपी में भारी बारिश, घर-दुकानों में पानी घुसा: तेज बरसात में स्कूल पहुंचे बच्चे, फिर आए छुट्टी के आदेश; तस्वीरों में देखिए कहां कैसे हैं हालात – Madhya Pradesh News

एमपी में भारी बारिश, घर-दुकानों में पानी घुसा:  तेज बरसात में स्कूल पहुंचे बच्चे, फिर आए छुट्टी के आदेश; तस्वीरों में देखिए कहां कैसे हैं हालात – Madhya Pradesh News


मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। विदिशा, रायसेन, श्योपुर, शिवपुरी और नरसिंहपुर में कॉलोनियों और गांवों में पानी भर गया है। घर-दुकानों में पानी घुस गया। वहीं, खेत तालाब बन गए हैं। कई जिलों में भारी बारिश के चलते

.

तस्वीरों में देखिए एमपी में बारिश से बिगड़े हालात…

विदिशा में भारी बारिश से कुछ सड़कों पर आधा फीट तक पानी बहा।

विदिशा की कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया। अभी भी बारिश जारी है।

विदिशा की कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया। अभी भी बारिश जारी है।

विदिशा में दुकानों में पानी भरने से सामान भीग गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

विदिशा में दुकानों में पानी भरने से सामान भीग गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही बच्ची बह गई, उसे बचाने में भाई भी बह गया।

भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही बच्ची बह गई, उसे बचाने में भाई भी बह गया।

रायसेन में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। बच्चे इसी बारिश में स्कूल गए।

रायसेन में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। बच्चे इसी बारिश में स्कूल गए।

रायसेन में लगातार भारी बारिश से मैदानी इलाके तालाब जैसे नजर आए।

रायसेन में लगातार भारी बारिश से मैदानी इलाके तालाब जैसे नजर आए।

रायसेन में बारिश रुक नहीं रही है, जिससे सड़कों पर पानी बढ़ता ही जा रहा है।

रायसेन में बारिश रुक नहीं रही है, जिससे सड़कों पर पानी बढ़ता ही जा रहा है।

रायसेन की कई कॉलोनियों में तो बाढ़ आ गई है। यहां दो फीट से ज्यादा पानी भरा है।

रायसेन की कई कॉलोनियों में तो बाढ़ आ गई है। यहां दो फीट से ज्यादा पानी भरा है।

श्योपुर में सड़क पर कमर तक पानी भरे होने से एक व्यक्ति बच्चे को कंधे पर ले जाता दिखा।

श्योपुर में सड़क पर कमर तक पानी भरे होने से एक व्यक्ति बच्चे को कंधे पर ले जाता दिखा।

श्योपुर में कॉलोनियों में भरे पानी में बच्चे इस तरह मस्ती करते नजर आए।

श्योपुर में कॉलोनियों में भरे पानी में बच्चे इस तरह मस्ती करते नजर आए।

दमोह में तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच से बहने वाली ब्यारमा नदी का पानी गांवों में घुस गया है।

दमोह में तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच से बहने वाली ब्यारमा नदी का पानी गांवों में घुस गया है।

ब्यारमा नदी के अचानक उफान पर आने से दंपती फंस गए। उनका रेस्क्यू किया गया।

ब्यारमा नदी के अचानक उफान पर आने से दंपती फंस गए। उनका रेस्क्यू किया गया।

प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के एंट्रेस पर एक फीट से ज्यादा पानी भर गया है।

प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के एंट्रेस पर एक फीट से ज्यादा पानी भर गया है।

भोपाल के लिंक रोड पर भरे पानी में गाड़ियां रेंगती हुई निकल रही हैं।

भोपाल के लिंक रोड पर भरे पानी में गाड़ियां रेंगती हुई निकल रही हैं।

भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों की बीच में ही छुट्टी कर दी गई।

भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों की बीच में ही छुट्टी कर दी गई।

भोपाल में आरबीआई कॉलोनी के सामने पेड़ गिर गया। इससे ट्रैफिक एक ओर से गुजर रहा है।

भोपाल में आरबीआई कॉलोनी के सामने पेड़ गिर गया। इससे ट्रैफिक एक ओर से गुजर रहा है।

भोपाल में मिसरोद को बगली, कटारा हिल्स, बर्रई और रापड़िया को जोड़ने वाली सड़क पर नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे इन इलाकों का संपर्क टूट गया।

भोपाल में मिसरोद को बगली, कटारा हिल्स, बर्रई और रापड़िया को जोड़ने वाली सड़क पर नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे इन इलाकों का संपर्क टूट गया।

नरसिंहपुर के पानी में गांव डूब गए हैं। यहां कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं।

नरसिंहपुर के पानी में गांव डूब गए हैं। यहां कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं।

शिवपुरी के गुरुकुदवाया गांव में स्कूल परिसर में तीन फीट तक पानी भर गया है।

शिवपुरी के गुरुकुदवाया गांव में स्कूल परिसर में तीन फीट तक पानी भर गया है।

बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2.2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं।

बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2.2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं।

नर्मदापुरम में सुबह 8.30 बजे स्कूलों की छुट्टी घोषित हुई। तब तक कई छात्र स्कूल के लिए निकल चुके थे।

नर्मदापुरम में सुबह 8.30 बजे स्कूलों की छुट्टी घोषित हुई। तब तक कई छात्र स्कूल के लिए निकल चुके थे।

सागर में लगातार बारिश हो रही है। महाराजपुर के पनारी में चौंसठ योगिनी माता मंदिर जलमग्न हुआ

सागर में लगातार बारिश हो रही है। महाराजपुर के पनारी में चौंसठ योगिनी माता मंदिर जलमग्न हुआ

गुना के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट गई। यह बांध 1956 में बना था। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

गुना के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट गई। यह बांध 1956 में बना था। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अशोकनगर के शंकरपुर मगरदा के घरों में पानी भर गया। प्रशासन की टीम ने 67 लोगों का रेस्क्यू कर अंबेडकर भवन पहुंचाया। यहां खाने की व्यवस्था भी की।

अशोकनगर के शंकरपुर मगरदा के घरों में पानी भर गया। प्रशासन की टीम ने 67 लोगों का रेस्क्यू कर अंबेडकर भवन पहुंचाया। यहां खाने की व्यवस्था भी की।



Source link