ओवल में खेलेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर? सीरीज में बरपाया है कहर, कोच के बयान से मची खलबली

ओवल में खेलेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर? सीरीज में बरपाया है कहर, कोच के बयान से मची खलबली


India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर खलबली मची हुई है. चौथे टेस्ट में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज का प्रदर्शन खराब रहा था और उनका बाहर बैठना लगभग तय है. चोटिल ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल का खेल सकते हैं. अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर संशय बरकरार है. उनके खेलने पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ा अपडेट दिया है.

बैटिंग कोच ने क्या कहा?

सितांशु कोटक ने मंगलवार को बताया कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं, लेकिन उनका खेलना तय नहीं है. उन्होंने कहा कि ओवल टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज को शामिल करने पर अंतिम फैसला उनके वर्कलोड का आकलन करने के बाद लिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए कोटक ने कहा, ”जसप्रीत बुमराह को शामिल करने के संबंध में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. वह इस समय फिट हैं. उनके वर्कलोड के आधार पर मुख्य कोच, फिजियो और कप्तान सलाह-मशविरा करेंगे. उसके बाद कोई फैसला करेंगे.”

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में हार के बाद KKR का चला हंटर…दिग्गज को दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका, टीम को बनाया था चैंपियन

टीम के सबसे सफल गेंदबाज

बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 26.00 की औसत और 3.04 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं. इसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं. हालांकि, उनका प्रभाव धीरे-धीरे कम हुआ है. लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में शुरुआती टेस्ट में उन्होंने गति और सटीकता के साथ गेंदबाजी की थी. नियमित रूप से 140 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की थी. इसके बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में वह अपनी सामान्य तीव्रता से कम दिखे. उन्होंने 28 ओवर में केवल एक विकेट के लिए. उनकी गति में काफी गिरावट आई.

वर्कलोड मैनेजमेंट और टीम की रणनीति

वर्कलोड मैनेजमेंट रणनीति के हिस्से के रूप में बुमराह को पांच में से केवल तीन टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी. चार मैच पूरे होने और तेज गेंदबाज द्वारा मैनचेस्टर में केवल एक पारी में गेंदबाजी करने के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें सीरीज के अंतिम मैच में शामिल करने के लिए उत्सुक हो सकता है. भारत को अभी उनकी काफी आवश्यकता है. सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. ऐसे में उनकी काफी आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में बवाल…ओवल में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? सामने आ गई विवाद की Inside Story

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर:
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link