कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के नदी पार वार्ड नंबर 15 में तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला और युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
.
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हमलावर मयूर, माइक और लक्ष्मी नारायण मिश्रा पीड़ित राजेश बर्मन और उसकी मां पान बाई बर्मन को पीट रहे हैं। पीड़ित राजेश बर्मन ने बताया कि वह नरेंद्र पाल की दुकान किराए पर लेकर कारोबार करता है। दुकान से सटी जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। यह जमीन मयूर, माइक और लक्ष्मीनारायण मिश्रा की बताई जा रही है।
कटनी एएसपी संतोष डेहरिया ने इस मामले को आपसी रंजिश का बताया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से दुकान बंद कराने का दबाव बना रहे थे। इसी विवाद के चलते कुछ दिन पहले तीनों आरोपी घर में घुसे और राजेश व उसकी मां के साथ मारपीट की।
हमले का वीडियो दुकान मालिक नारेंद्र पाल के छोटे भाई मनोज पाल ने बनाया था। इसे देखकर आरोपी नाराज हो गए और उसके साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष विजयराघवगढ़ थाने पहुंचा। उनका आरोप है कि वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित न्याय की मांग के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे हैं।
