कटनी के गायत्री नगर में सोमवार रात चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने “मां कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर” नामक दुकान की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
.
चोर काउंटर में रखी नकदी और कूपन लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान संचालक योगेश दुबे ने बताया कि सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो छत टूटी हुई थी। काउंटर से दो हजार रुपए नकद और 500 रुपए के कूपन गायब थे।
CCTV फुटेज देखने पर चोरी की पुष्टि हुई, लेकिन जब वे कोतवाली थाना शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने केवल आवेदन लेकर उन्हें लौटा दिया। कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहरिया ने संज्ञान लिया। उन्होंने कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है। कटनी शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
देखें सीसीटीवी फुटेज
