कभी होटल में थे वेटर, आज लाखों का टर्नओवर, देशभर में सप्लाई होता माल

कभी होटल में थे वेटर, आज लाखों का टर्नओवर, देशभर में सप्लाई होता माल


Last Updated:

Yogesh Mahajan Success Story: बुरहानपुर के योगेश महाजन ने वेटर की नौकरी से शुरुआत की. फिर केला चिप्स का बिजनेस खड़ा किया. आज उनकी चिप्स की डिमांड देशभर में है. पढ़ें उनकी सक्सेस स्टोरी…

हाइलाइट्स

  • योगेश महाजन ने वेटर की नौकरी से शुरुआत की
  • फिर केला चिप्स का बिजनेस खड़ा किया.
  • आज उनकी चिप्स की डिमांड देशभर में है.
Burhanpur News: कई लोगों के पास पैसों नहीं होते पर टैलेंट होता है, लेकिन फिर भी उनको दूसरों के यहां पर काम करना पड़ता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नयामतपुरा क्षेत्र में रहने वाले योगेश महाजन की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. परिवार मध्यम वर्ग का था. योगेश अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे लेकिन उनके पास पैसों की व्यवस्था नहीं थी. योगेश ने एक होटल में वेटर का काम शुरू किया. वहां से कुछ राशि कमाई जिसके बाद शासन की योजना का लाभ लिया और योगेश ने केला चिप्स का व्यवसाय शुरू किया.

आज योगेश 20 वर्षों से केला चिप्स का व्यवसाय कर रहे हैं. इनकी चिप्स की डिमांड कश्मीर से कन्याकुमारी तक है. लोग इनको ऑर्डर देकर बनवाते हैं. यह चिप्स ₹250  किलो तक बेचते हैं. लोकल 18 की टीम को योगेश का बताया कि मैंने अपने घर पर ही इस काम की शुरुआत की थी. आज एक बड़ा सा कारखाना ले लिया है. वहां पर करीब 15 लोगों को भी रोजगार दे रहा हूं. सालाना लाखों का टर्नओवर है.

युवा उद्यमी ने दी जानकारी
मारुति केला चिप्स का व्यवसाय करने वाले योगेश महाजन ने बताया कि मैं 1992 में गीता स्वीट में वेटर का काम करता था. तब मैंने सोचा क्यों न अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया जाए. मैंने अपने घर पर ही छत पर मेरी पत्नी के साथ मिलकर चिप्स बनाना शुरू किया. जब सरकार की पीएमएफएमई योजना के बारे में मुझे पता चला तब मैंने आवेदन किया और 11 लाख रुपए का लोन लिया. इसमें मुझे ₹3,00,000 का अनुदान भी प्राप्त हुआ. इससे मैंने मशीन खरीदी और मेरा उत्पादन भी बढ़ा. अब मैं कश्मीर से कन्याकुमारी तक केला चिप्स भेजता हूं जो लोगों को भी पसंद आती है. बुरहानपुर जिले में केला आसानी से मिल जाने के कारण कोई तकलीफ नहीं जाती है.

15 लोगों को दे रहे रोजगार 
योगेश बताते हैं- मेरे आस-पड़ोस के क्षेत्र में रहने वाली महिला और पुरुषों को में इस व्यवसाय के माध्यम से रोजगार देता हूं. अभी मेरे यहां पर करीब 15 लोग काम करते हैं. बुरहानपुर एक जिला एक उत्पाद के तहत केले को शामिल किया गया है. यहां पर करीब 25000 हेक्टर में केले की खेती होती है. सबसे पहले मैं खेतों से कच्चे केले लेकर आता हूं उसको महिलाएं छिलती है. उसके बाद पुरुष चिप्स बनाने का काम करते हैं. उसको तेल में तलकर मसाले से तैयार किया जाता है. जिसके बाद पैकिंग कर अन्य राज्यों में भेजते हैं.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कभी होटल में थे वेटर, आज लाखों का टर्नओवर, देशभर में सप्लाई होता माल



Source link