कार चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार: सिवनी में 8 लाख की कार और मोबाइल बरामद, तीनों के खिलाफ कुल 55 केस दर्ज – Seoni News

कार चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:  सिवनी में 8 लाख की कार और मोबाइल बरामद, तीनों के खिलाफ कुल 55 केस दर्ज – Seoni News


सिवनी जिले की लखनादौन पुलिस ने कार चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 10 हजार रुपए की कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

.

लखनादौन थाना प्रभारी कीरत सिंह धुर्वे ने बताया कि 27 जुलाई को ललित अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन बाहरी लोगों ने नागपुर जाने के लिए उनसे कार बुक की थी।

रास्ते में उन्होंने उल्टी आने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। जब ललित कुछ दूर जाकर शौच के लिए गए, तभी तीनों व्यक्ति शिफ्ट डिजायर कार (नंबर MP 20 ZJ 0717) और उनका मोबाइल चुराकर भाग गए।

मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने पांढुर्णा जिले के लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज चौधरी (27), आशीष सोलंकी (24) और नीलेश जाटव (21) के रूप में हुई है।

हिस्ट्रीशीटर हैं आरोपी

सूरज चौधरी नरसिंहपुर थाने का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ 27 अपराध दर्ज हैं।

आशीष सोलंकी गाडरवाड़ा थाने का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ 21 अपराध दर्ज हैं।

नीलेश जाटव के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी, मारपीट और लूट के 7 मामले दर्ज हैं।



Source link