क्या गंभीर और गिल ने गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को खिलाकर सही किया?

क्या गंभीर और गिल ने गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को खिलाकर सही किया?


Last Updated:

सितांशु कोटक ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के फैसले का बचाव किया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में ऑलराउंडर ज्यादा खिलाए. इस दौरान टीम इंडिया ने अपने बॉलर्स में कट…और पढ़ें

सितांशु कोटक ने गेंदबाजों पर ऑलराउंडर को तरजीह दिए जाने की वजह बताई.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम में स्पेशलिस्ट बॉलर्स की जगह ऑलराउंडर को तरजीह देने के फैसले का बचाव किया. कोटक ने कहा है कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जितना जरूरी है. उतना ही जरूरी बड़ा स्कोर खड़ा करना भी है. भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव सीरीज के दौरान बेंच पर बैठे रहे, क्योंकि टीम ने विकेट लेने वाले गेंदबाज के बजाय ऑलराउंडर को प्राथमिकता दी.

इस सीरीज के मैचों में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारत के आठवें क्रम के बल्लेबाज रहे हैं. शार्दुल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 ओवर फेंके और पहली पारी में 41 रनों की अहम पारी खेली. कोटक के जवाब से लगा कि टीम बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी इसी संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी. उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैच जीतने के लिए आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का संतुलन चाहिये होता है. जैसे 20 विकेट लेना जरूरी है उसी तरह 550-600 रन बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

भारतीय बैटिंग कोच ने कहा, ‘जब आप पांच गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो सभी गेंदबाज लगभग बराबर ओवर डालते हैं. लेकिन जब छह गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो कुछ गेंदबाजों को कम ओवर मिलेंगे. ऐसे में आपके पास अगर छठा गेंदबाज हरफनमौला है तो आप जानते हैं कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

क्या गंभीर और गिल ने गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को खिलाकर सही किया?



Source link