Last Updated:
Khargone News: एसपी धर्मराज मीणा ने लोकल 18 से कहा कि नर्मदा नदी के किनारे पुलिस बल, एसडीआरएफ और नाविकों की तैनाती की गई है. घाटों और गांवों में मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. महेश्वर और मंडलेश्वर के …और पढ़ें
जिले में नदी का जलस्तर खतरे के निशान 149 मीटर के करीब पहुंच चुका है. नर्मदा का सामान्य स्तर 140 मीटर के आसपास रहता है लेकिन इस समय यह चार मीटर से ज्यादा ऊपर है. एसपी धर्मराज मीणा ने लोकल 18 को बताया कि नर्मदा किनारे SDRF, पुलिस बल और नाविकों की तैनाती की गई है. घाटों और गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. मंडलेश्वर और महेश्वर के घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से नाव संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
ओंकारेश्वर डैम के 14 और इंदिरा सागर डैम के लगभग 12 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे लगातार जलप्रवाह बना हुआ है. जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए एहतियाती उपाय अपनाए जा रहे हैं. महेश्वर, मंडलेश्वर और बड़वाह क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
मौसम विभाग की चेतावनी
बताते चलें कि जिले में 1 जून से 29 जुलाई 2025 तक 287.50 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 113 मिमी कम है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके बाद क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.