आरोपी धीरू पांडेय (32) ने फोटो खींचकर वायरल करने की दी थी धमकी।
सतना में एक विवाहित महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में नागौद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीआई अशोक पांडेय के अनुसार, 28 जून को एक महिला ने खेत पर बनी अहरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
.
परिजनों से पूछताछ और जांच में पता चला कि महिला के जान देने से दो दिन पहले जब वो कुएं पर पानी भरने गई थी, तब आरोपी धीरू पांडेय ने उसकी फोटो खींच ली थी। आरोपी महिला को बदनाम करने की धमकी देकर वहां से भाग गया था।
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल इस घटना से आहत महिला दो दिनों तक काफी परेशान रही और जान दे दी। प्रारंभिक साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया। 28 जुलाई की सुबह आरोपी धीरू पांडेय (32) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी मझगवां का निवासी है।