गोद ली लड़की, गोवा-कश्मीर और सिंगापुर में रेप किया: घर में डांस बार खोला; 66 साल का बुजुर्ग बोला- मैं सेक्स के लिए फिट नहीं – Madhya Pradesh News

गोद ली लड़की, गोवा-कश्मीर और सिंगापुर में रेप किया:  घर में डांस बार खोला; 66 साल का बुजुर्ग बोला- मैं सेक्स के लिए फिट नहीं – Madhya Pradesh News


मध्यप्रदेश क्राइम फाइल्स में इस बार बात एक ऐसे चर्चित केस की, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था।16 साल की एक लड़की की आपबीती सुन सभी सन्न रह गए। उसकी उम्र महज 8 साल थी जब उसके पिता ने मां और उसे छोड़ दिया। वो नानी के घर रहने लगी। इस बीच परिवार ने उस

.

घर वालों ने मुझे गोद दे दिया, उसने कई बार मेरे साथ अपनी हवस मिटाई

तारीख 13 जुलाई 2020। एक लड़की भोपाल के कोहेफिजा थाने पहुंची।

उसने पुलिस को बताया-

मैं कक्षा 6 तक पढ़ी हूं। मेरी उम्र 16 साल है। लगभग 8 साल पहले पिता मुझे और मां को छोड़कर चले गए थे। मैं नानी के साथ रहती थी। नाना का एक्सीडेंट हो गया था।

आज से करीब साढ़े तीन साल पहले मेरी नानी के दूर का रिश्तेदार आरोपी 66 साल का बुजुर्ग (सौतेला नाना) नानी के घर आया था। मां तब काम करने जाती थी। उसने नानी से मुझे गोद लेने की बात कही। नानी ने सोचा की वो मुझे पढ़ाएगा। नानी और अम्मी ने घर की स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से मुझे सौतेले नाना को गोद दे दिया।

जहां 3 दिन बाद उसने रात के समय कोल्डड्रिंक में कोई नशीली चीज मिलाकर पिलाई, जिससे मुझे चक्कर आने लगे थे। फिर उसने ने मेरा रेप किया। मुझे धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो वो मेरी मां को जान से मार देगा। 4 दिन बाद वो मुझे इंदौर में बंगला नं. 29 लालाराम नगर लेकर गया, जहां उसने मुझे करीब ढाई साल रखा।

वहां पर भी वो मुझे कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला देता था। जब मैंने कोल्डड्रिंक पीने से मना किया तो उसने जबर्दस्ती मुझे शराब पिलाई। इंदौर में रोज मेरे साथ वो शारीरिक संबंध बनाता था।

नानी के यहां से मुझे पढ़ाने-लिखाने का बोलकर लाया गया था। मगर इंदौर में रहने के दौरान मैंने पढ़ाई नहीं की। मैं दिन भर कोई काम नहीं करती थी। कहानी की बुक पढ़ती थी। थोड़ा-बहुत टीवी देखती थी।

वो सामने बैठकर मां से मेरी बात करवाता था। मगर कभी मां से मिलने नहीं देता था। वो मुझे गोवा लेकर गया, वहां पर भी मेरे साथ गलत काम किया।

बाद में वो मुझे और स्वीटी विश्वकर्मा को कश्मीर लेकर गया। कश्मीर में मुझे बहुत उल्टियां हो रही थीं। ये देख स्वीटी ने मुझसे कहा कि तुम चेक कर लो, मैं तुम्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए किट ला देती हूं। टेस्ट किया तो पता चला कि मैं गर्भवती हो गई हूं।

वो मुझे वापस इंदौर ले आया।

यूनिक हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करवाई, जिसमें मैं दो महीने की गर्भवती निकली। रिपोर्ट देखने के बाद डॉ.सोनल ने डीएनसी (गर्भपात) करने से मना कर दिया।

फिर मुझे भोपाल लेकर आए। भोपाल में स्वीटी मुझे कमलादेवी हॉस्पिटल शाहजहांनाबाद लेकर गई। वहां डॉ. हेमंत मित्तल ने मुझे इंजेक्शन दिया और गर्भपात कर दिया। गर्भपात से संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट जला दिए।

3 दिन बाद वापस अब्बू और स्वीटी मुझे इंदौर ले आए। बाद में मुझे सिंगापुर लेकर गए। वहां हम 4 दिन रूके। सिंगापुर से इंदौर आकर भोपाल गए। धमकी दी कि भोपाल में होने की जानकारी किसी को दी तो मुझे जान से खत्म कर देगा।

अब्बू के रिश्तेदार उवेज ने भी दो बार मेरे साथ गलत काम किया। उवेज मेरी अम्मी को पैसे भेजा करता था।

फोन पर बताई अम्मी को अब्बू की करतूत

पीड़ित लड़की ने पुलिस को आगे बताया कि मौका पाकर सितंबर 2019 में उसने अपनी अम्मी को फोन किया था। तब 66 साल का बुजुर्ग किसी काम से इंग्लैंड गया हुआ था।

फोन पर मां को उसने अब्बू की करतूत और उसके साथ जो-जो हुआ सब कुछ बताया था। अम्मी उसे अब्बू के विष्णु हाइटेक सिटी हबीबगंज स्थित फ्लैट पर लेने के लिए आई और अपने साथ ले गई।

डर के कारण उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया।

आज उन्हें पता चला कि अब्बू के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई है तो उसे हिम्मत मिली और वो मां के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने आई है। पीड़िता की शिकायत पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने अब्बू उम्र 66 साल, मोहम्मद आवेश उर्फ उवेश उर्फ उवेज, स्वीटी ‌विश्वकर्मा उर्फ हम्टी, डॉ.हेमंत मित्तल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

4 लड़कियां नशे में मिली, राज खुला तो पीड़िता आई सामने

पीड़िता अब्बू के खिलाफ खबर पढ़कर 13 जुलाई को कोहेफिजा थाने गई थी। इससे पहले रात को चार नाबालिग लड़कियां पुलिस को नशे में मिली थीं।

कुछ ही देर में उन लड़कियों के पीछे-पीछे अपनी कार से वहां 66 साल का बुजुर्ग भी पहुंच गया। पुलिस वालों से उन्हें छोड़ने की बात कहने लगा, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। वो कुछ ले देकर मामला रफा-दफा करना चाहता था। जब पुलिसकर्मी नहीं माने तो वो धमकाने लगा।

इसके बाद रातीबड़ थाने में जब लड़कियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वे सभी शाहपुर स्थित विष्णु हाइट्स इमारत के एक फ्लैट में अब्बू और स्वीटी उर्फ हम्टी के साथ पार्टी कर रही थीं। वो लोग वहां उन पांचों में से एक लड़की का जन्मदिन मना रहे थे। उन लोगों ने वहां शराब पी और नाच गाना किया। सभी लड़कियां नाबालिग थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अब्बू ने कई बार उनके साथ यौन शोषण किया।

ये खबर अगले दिन अखबारों में छपी, जिसे पढ़ने के बाद पीड़िता को अब्बू के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत मिली और वो कोहेफिजा थाने पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर कोहेफिजा थाने में अब्बू, स्वीटी विश्वकर्मा, डॉक्टर हेमंत मित्तल और उवेज पर मामला दर्ज किया गया था।

मां बोली – बीमार पिता को देखने घर आता था वो

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग उसका चाचा है। उसकी शादी साल 1999 में हुई थी। उसके 4 बच्चे हैं। सबसे बड़ी लड़की है। उससे छोटी पीड़िता है। उसके बाद बेटा है और एक छोटी बेटी है। 12-13 साल पहले पति उसे और बच्चों को छोड़कर चले गए थे। उसके बाद से माता-पिता के साथ रहने लगी। पिता बीमार थे। उन्हें देखने के लिए चाचा आता था। चाचा ने कहा कि वो बेटी को पढ़ाएगा-लिखाएगा और बेटी को अफसर बनाएगा। इस बात पर उसके माता-पिता बेटी को बुजुर्ग को गोद देने के लिए राजी हो गए।

अपनी करतूत सामने आने के बाद बुजुर्ग फरार हो गया था।

पुलिस श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में उसके फ्लैट में पहुंची। यहां बुजुर्ग ने दो फ्लैट को मिलाकर लगभग ढाई हजार वर्गफीट का एक फ्लैट बना रखा था। जिसके अंदर आलीशान डांस बार था। लाखों रुपए की महंगी शराब रखी थी। चाइल्ड पोर्नोग्राफी की कई सीडी, वियाग्रा की टेबलेट्स, सेक्स टॉयज सहित अन्य चीजें पुलिस ने फ्लैट से बरामद की।

श्रीनगर से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी

पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग और पीड़िता के सिंगापुर जाने संबंधी एयर टिकट, पासपोर्ट और वीजा जब्त किए। बुजुर्ग के फरार होने के साथ ही पुलिस उसकी लोकेशन पर नजर बनाए हुए थी। श्रीनगर में उसकी मौजूदगी की पुष्टि होते ही भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। श्रीनगर पुलिस ने एक होटल से बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की टीम बुजुर्ग को दिल्ली की फ्लाइट से लेकर भोपाल पहुंची। एयरपोर्ट से उसे सीधे कंट्रोल रूम लाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि अगर उसे सरेंडर करना था तो इंदौर, मुंबई में कर देता। श्रीनगर जाने की क्या जरूरत थी।

बुजुर्ग बोला – मैं सेक्स करने के लिए सक्षम नहीं हूं

मामले से बचने के लिए बुजुर्ग ने कहा कि मुझ से राजनीतिक सहित अन्य लोग दुश्मनी रखते है। इसलिए मुझे झूठा फंसाया गया है। मेरे दुश्मनों ने पीड़िता और उसकी मां से मिलकर यह झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। मेरे खिलाफ थाना शाहपुरा के झूठे केस के आधार पर यह झूठी रिपोर्ट लिखी गई है।

मैं सेक्स करने के लिए सक्षम (फिट) नहीं हूं। मेरा कोकिला बेन अस्पताल मुंबई में प्रोस्टेट ग्लैंड के कैंसर का ऑपरेशन हुआ है। मुझे अन्य बीमारियां भी हैं। मेरा इलाज मार्टिन एलिजाबेथ हॉस्पिटल सिंगापुर में 3 साल चला है।

क्राइम फाइल्स के पार्ट 2 में जानिए इन सवालों के जवाब

– 66 साल का बुजुर्ग कौन था। वाकई सेक्स करने के लिए फिट था या नहीं?

– पड़ोसियों ने बुजुर्ग की रहस्यमयी और आलीशान जिंदगी, उसके बंगले में होने वाली पार्टियों और नाबालिग लड़कियों की आवाजाही को लेकर क्या खुलासे किए?

– आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा ने अदालत में खुद को बचाने के लिए क्या दलीलें दीं? क्या उसने बुजुर्ग के खिलाफ गवाही दी या उसे बचाने की कोशिश की?

– बुजुर्ग के घर वालों ने उसकी करतूत सामने आने के बाद क्या कहा?

– आखिर में, अदालत ने इस जघन्य मामले में आरोपियों को बरी कर दिया या उन्हें सजा सुनाई? क्या पीड़िता को न्याय मिल पाया?



Source link