ग्राउंड स्टाफ से गंभीर की हुई गाली-गलौज, प्रैक्टिस पिच को लेकर हुआ जमकर हंगामा

ग्राउंड स्टाफ से गंभीर की हुई गाली-गलौज, प्रैक्टिस पिच को लेकर हुआ जमकर हंगामा


Last Updated:

पांचवे टेस्ट के लिए ओवल पहुंची टीम इंडिया के लिए पहला प्रैक्टिस सेशन अच्छा नहीं रहा क्योंकि जो पिच प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध कराई गई थी वो पूरी तरह से तैयार नहीं थी और जब कोच गौतम गंभीर ने मुख्य ग्राउंड्समैन से ब…और पढ़ें

गौतम गंभीर की ओवल के ग्राउंडमैन के साथ हुई गाली-गलौज, मैदान पर माहौल हुआ गर्म
ओवल लंदन.  मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम लंदन पहुंची और तय समय के अनुसार टीम के कुछ खिलाड़ी स्पोर्ट स्टाफ के साथ जब मैदान पर पहुंची तो मैदान पर जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो वहां पर मौजूद नहीं थी. प्रैक्टिस पिच को लेकर जब हेड कोच गौतम गंभीर ने मुख्य ग्राउंडमैन से बात करने की कोशिश की तो उसने जो जवाब दिया उससे मामला गर्मा गया.

गौतम गंभीर जो अपने गर्म मिजाज और साफ बात करने के लिए जाने जाते है वो इस घटना से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. कुछ दिन पहले मैनचेस्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े नामों को आड़े हाथों लेने वाले गंभीर के रड़ार में इस बार हेड ग्राउंड्समैन फंस गया. गौतम को जब गुस्सा आता है तो वो क्या कुछ कह सकते है इसका एक और उदाहरण ओवल में देखने को मिला.

गौतम और ग्राउंड्समैन के बीच गाली गलौज

भारतीय तय समय के अनुसार 9.30 पर मैदान पर पहुंची और वॉर्म अप सेशन के बाद खिलाड़ी जब स्पोर्ट स्टाफ के साथ प्रैक्टिस पिच पर पहुंचे तो जो पिच भारत के लिए रिजर्व की गई थी वो गीली थी जब कोच गौतम गंभीर ने हेड ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस से बात करने गए तो उसने वो पिच आफ की जो तैयार नहीं थी इस पर गंभीर ने कहा कि आप अपना काम टीक से नहीं करते. ये सुनकर ग्राउंड्समैन भड़क गया और दोनों के बीच तीखी झड़प होने लगी. मामला बढ़ता देखकर सितांशु कोटक ने बीच बचाव किया पर ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस लगातार गंभीर को धमकी देता रहा कि वो उसकी रिपोर्ट करेगा ये सुनकर गंभीर ने बीप-बीप कह कर कहा कि जिससे कहना है जा कर कह दो . ये सुनकर ग्राउंड्समैन उनकी तरफ आगे बढ़ा और लगा हाथापाई हो जाएगी पर बाकी लोंगों ने मामाल संभाल लिया. वैसे देखा जाए तो पूरा गलती यहां पर ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस की है अगर उनको पता है कि भारतीय टीम को सुबह प्रैक्टिस करनी है तो ये उनका काम है कि मैदान को चुस्च दुरुस्त रखे.

ज्यादातर खिलाड़ियों ने किया आराम 

टीम मैनेजमेंट ने जो शेड्यूल आज के लिए बनाया था वो ऑप्शनल प्रैक्टिस का था इसलिए मैनचेस्टर में प्लेइंग ऐलेवन का हिस्सा रहे 10 खिलाड़ी मैदान पर नही आए. कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और सिराज सभी ने होटल में आराम करना पसंद किया. मैदान पर तीनों दीप यानि आकाश, कुलदीप और अर्शदीप के साथ नए विकेटकीपर जगदीशन, शार्दुल और अभिमन्यु इश्वरन ने हिस्सा लिया. प्रैक्टिस सेशन में जो गर्म माहौल हुआ उसका बुधवार को होने वाले प्रैक्टिस सेशन पर क्या असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा .

homecricket

ग्राउंड स्टाफ से गंभीर की हुई गाली-गलौज, प्रैक्टिस पिच को लेकर हुआ हंगामा



Source link