ग्वालियर में घर का छज्जा गिरा, बहन-भाई की मौत: 40 साल पुराने मकान के नीचे बैठे थे, मलबा हटाकर दोनों को अस्पताल ले गए परिजन – Gwalior News

ग्वालियर में घर का छज्जा गिरा, बहन-भाई की मौत:  40 साल पुराने मकान के नीचे बैठे थे, मलबा हटाकर दोनों को अस्पताल ले गए परिजन – Gwalior News


हादसे में रितेश और उसकी चचेरी बहन राधा गुर्जर की मौत हो गई।

ग्वालियर में लगातार बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को एक घर का छज्जा अचानक ढह गया। घटना शाम 6.30 बजे गेंडेवाली सड़क मूर्ति मोहल्ला की है। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर मलबा हटाया और दोनों घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर के इलाज के बा

.

परिजन ने घटना की सूचना न तो पुलिस को दी न ही नगर निगम को। इसके बाद जब अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

टीआई जनकगंज अतुल सोलंकी ने बताया कि मकान का छज्जा गिरने से चचेरे भाई-बहन की मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

छज्जे का मलबा नीचे पड़ा हुआ।

भाई को देख बहन भी पास बैठ गई जनकगंज थाना स्थित गेंडेवाली सड़क मूर्ति मोहल्ले में भारत सिंह गुर्जर का 40 साल पुराना मकान है। वे दूध डेयरी का व्यवसाय करते हैं। मंगलवार शाम 6 बजे के उनका बेटा रितेश गुर्जर (24) मवेशियों के लिए भूसा लेकर आया था। भूसा उतारने के बाद वह छज्जे के नीचे बैठ गया। इसी समय उसकी चचेरी बहन राधा (16) भी पास आकर बैठ गई।

तभी अचानक छज्जा भरभरा कर दोनों पर आ गिरा। रितेश और राधा मलबा में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन व स्थानीय लोगों ने तत्काल मलबा हटाने के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां कुछ देर के इलाज के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया।

घर आंगन में शव रखे हुए हैं।

घर आंगन में शव रखे हुए हैं।

बच गई मासूम बच्चे की जान हादसे से कुछ देर पहले ही राधा अपने ताऊ के डेढ़ साल के बेटे रितेश को गोदी मे उसी छज्जे के नीचे खिला रही थी। रितेश के आते ही वह बच्चे को घर के अंदर ताई को दे आई।

जैसे ही वह दरवाजे से बाहर निकली तभी यह हादसा हो गया। उस दौरान रितेश बाइक से भूसा की डेरी उतार रहा था।

​​​​​परिजनों ने पीएम कराने से किया इनकार रितेश और राधा को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों के शव को लेकर घर आ गए। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लेकर चलने को कहा। लेकिन, मृतक के परिजनों ने इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह पीएम नहीं कराना चाहते हैं।

हादसे की खबर मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह, भाजपा नेता गुड्‌डू बारसी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन को सांत्वना देकर पूरी मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा और पुलिस और प्रशासन अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की बात कही है।



Source link