ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक विवाहित महिला ने अपने देवरों पर दुष्कर्म और सास पर इसमें मदद करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
.
महिला मूल रूप से मुरैना की रहने वाली है। उसने पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचकर बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी। शादी के महज 6 महीने बाद से ही उसके दोनों देवर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।
पीड़िता ने अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि सास उसे नशीली दवा खिलाती थी। सास ने उससे कहा था कि जब तक उसके दोनों बेटों की शादी नहीं होती, तब तक उन्हें खुश रखने के लिए उनसे संबंध बनाए रखे। महिला ने यह भी बताया कि उसके पति कोई काम नहीं करते और न ही इस मामले में कुछ बोलते हैं। उसने अपने मायके वालों पर भी साथ न देने का आरोप लगाया है।
वर्तमान में महिला बिना किसी को बताए मुरैना से ग्वालियर आ गई है। वह अभी कम्पू थाना क्षेत्र के गुड़ी गुड़ा का नाका स्थित एक मकान में छिपकर रह रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कम्पू थाना पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन महिला को दिया है।
जांच में जुटी पुलिस सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि एक महिला ने अपने देवरों पर गलत काम करने और मारपीट व सास द्वारा नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है, महिला की शिकायत पर जांच के लिए शिकायत कम्पू थाना पुलिस को भेज दिया और जांच के बाद पुलिस ने उनके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन महिला को दिया है।