छतरपुर बस स्टैंड पर शुरू हुई पुलिस चौकी: नशे से दूरी का दिया संदेश; एसपी ने हेलमेट बैंक सेवा शुरू करने के निर्देश दिए – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर बस स्टैंड पर शुरू हुई पुलिस चौकी:  नशे से दूरी का दिया संदेश; एसपी ने हेलमेट बैंक सेवा शुरू करने के निर्देश दिए – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने इसका उद्घाटन किया। इस चौकी के माध्यम से बस स्टैंड क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी, यातायात व्यवस्

.

यह चौकी पहले थाना यातायात के रूप में संचालित होती थी, जिसे बिजावर नाका के पास स्थानांतरित कर दिया गया था। अब इसका नवीनीकरण कर चौकी का रूप दिया गया है।

हेलमेट बैंक सेवा शुरू करने के निर्देश एसपी अगम जैन ने चौकी में छत्रसाल चौराहे की तर्ज पर हेलमेट बैंक सेवा शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस सेवा के तहत जो दोपहिया चालक अपना हेलमेट घर भूल जाता है, वह आधार नंबर और वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर देकर निशुल्क हेलमेट ले सकेगा। 24 घंटे के भीतर हेलमेट वापस करना अनिवार्य होगा।

इस मौके पर “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। पुलिस द्वारा “नशे को कहें ना- हस्ताक्षर अभियान” भी चलाया गया, जिसमें लोगों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने की शपथ ली। एसपी ने चौकी भवन का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस चौकी में स्थायी पुलिस स्टाफ तैनात रहेगा, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता, सीएसपी अरुण कुमार सोनी, थाना कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, यातायात थाना प्रभारी बृहस्पति साकेत और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Source link