जडेजा-सुंदर का शतक फ्री का माइलस्टोन… RCB के पूर्व पेसर का भारतीय बैटर्स पर हमला, स्टोक्स का किया सपोर्ट

जडेजा-सुंदर का शतक फ्री का माइलस्टोन… RCB के पूर्व पेसर का भारतीय बैटर्स पर हमला, स्टोक्स का किया सपोर्ट


Last Updated:

Dale Steyn slams Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतक बनाने के फैसले को दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने फ्री का माइलस्टोन पाने की कोशिश करार दिया है.

रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर.
नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जब चौथे टेस्ट में हार टाल चुकी थी और रवींद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे तब बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का ऑफर कर दिया. स्टोक्स ने इस ऑफर के साथ जडेजा की ओर हाथ बढ़ाया. जडेजा ने यह ऑफर ठुकरा दिया जिसके बाद उनके और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के बीच बहस भी हुई. ज्यादातर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि जडेजा ने सही किया और उन्हें शतक बनाने का हक था. डेल स्टेन इस मामले में दूसरे छोर पर खड़े हैं. उन्होंने भारतीय बैटर्स पर निधाना साधा और कहा कि जडेजा और सुंदर फ्री माइलस्टोन के लिए अड़ गए थे.

भारत ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट को समय से पहले ड्रॉ मानने के इंग्लैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. वजह साफ थी. भारत ने दिनभर मेहनत करके तय लग रही हार टाल दी थी और यह वो वक्त था जब भारतीय बैटर अपने शतक बनाने करीब थे. सुंदर तो अपने करियर के पहले शतक के करीब थे. भारत ने इंग्लैंड का ऑफर ठुकराया तो दुनिया के तमाम क्रिकेटर इस मसले पर बंट गए. नासिर हुसैन जैसे अंग्रेज क्रिकेटरों ने इंग्लैंड की आलोचना की और जडेजा-सुंदर के फैसले को सही करार दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के सुर अलग हैं.

आईपीएल में आरसीबी और एसआरएच के लिए खेल चुके डेल स्टेन ने कहा कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मैच बचाने के लिए बैटिंग कर रहे थे. जब ड्रॉ तय हो गया था तो ‘जेंटलमैन’ वाली बात यही होती कि बेन स्टोक्स के हाथ मिलाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता.

दक्षिण अफ्रीका के ही स्पिनर तबरेज शम्सी इस बारे में अलग सोचते हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीयों द्वारा खेल को तुरंत ड्रॉ में समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकार न करने पर इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? प्रस्ताव दिया गया था, जिसे नहीं माना गया. उन्हें (भारत) अपनी पसंद के मुताबिक फैसले का अधिकार था. उन्होंने अपने शतक प्राप्त किए जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. खेल खत्म.’



Source link