Last Updated:
Dale Steyn slams Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतक बनाने के फैसले को दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने फ्री का माइलस्टोन पाने की कोशिश करार दिया है.
भारत ने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट को समय से पहले ड्रॉ मानने के इंग्लैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. वजह साफ थी. भारत ने दिनभर मेहनत करके तय लग रही हार टाल दी थी और यह वो वक्त था जब भारतीय बैटर अपने शतक बनाने करीब थे. सुंदर तो अपने करियर के पहले शतक के करीब थे. भारत ने इंग्लैंड का ऑफर ठुकराया तो दुनिया के तमाम क्रिकेटर इस मसले पर बंट गए. नासिर हुसैन जैसे अंग्रेज क्रिकेटरों ने इंग्लैंड की आलोचना की और जडेजा-सुंदर के फैसले को सही करार दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के सुर अलग हैं.
दक्षिण अफ्रीका के ही स्पिनर तबरेज शम्सी इस बारे में अलग सोचते हैं. उन्होंने कहा, ‘भारतीयों द्वारा खेल को तुरंत ड्रॉ में समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकार न करने पर इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? प्रस्ताव दिया गया था, जिसे नहीं माना गया. उन्हें (भारत) अपनी पसंद के मुताबिक फैसले का अधिकार था. उन्होंने अपने शतक प्राप्त किए जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. खेल खत्म.’
Why is there such a big deal being made about the Indians choosing not to accept the offer to end the game in a draw immediately?
The offer was made..the offer was rejected n they were fully entitled to make their choice
They got their 100s which they worked hard for
Game over