जबलपुर के क्राउन स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट से रेप: ASP से की शिकायत, कहा- मसाज सिखाने के बहाने जिस्मफरोशी में धकेला; ऑडियो-वीडियो भी सौंपे – Jabalpur News

जबलपुर के क्राउन स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट से रेप:  ASP से की शिकायत, कहा- मसाज सिखाने के बहाने जिस्मफरोशी में धकेला; ऑडियो-वीडियो भी सौंपे – Jabalpur News


आशुतोष पांडे का विजयनगर में स्पा सेंटर है।

.

ये आरोप नरसिंहपुर जिले की रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने लगाए हैं। मंगलवार को पीड़िता ने एएसपी से मुलाकात कर स्पा सेंटर के अश्लील वीडियो-आडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। पीड़िता की शिकायत पर एएसपी ने जांच के लिए विजयनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब की है।

विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने बताया कि मुझे स्पा सेंटर का मालिक मसाज सीखने का कहते हुए अंदर ले गया। इसके बाद उसने जबरन गलत काम किया और जिस्मफरोशी में धकेल दिया। ऐसा उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया है। इतना ही नहीं दिल्ली से आए उसके दोस्तों के सामने भी मुझे परोसा गया।

मैने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे नौकरी से निकाल दिया। मुझे अगर कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार स्पा सेंटर के मालिक आशुतोष पांडे होगा।

पीड़ित महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर गलत रास्ते में धकेला गया।

3 माह पहले जबलपुर आई थी युवती महिला ने बताया कि एक साल पहले पति का देहांत हो गया था। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी, इसलिए जाॅब की तलाश में नरसिंहपुर से जबलपुर आ गई, यहां आकर पता चला कि विजयनगर के पास रायल क्राउन नाम का स्पा सेंटर है, जिसके मालिक आशुतोष पांडे है।

उन्होंने मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट की जाॅब 8 हजार रुपए में ऑफर की। बताया था कि मेरा काम सिर्फ काउंटर संभालना होगा, उसके अलावा कुछ नहीं होगा।

पिता को दिखाई नहीं देता-बेटे को कैंसर है पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद से घर के हालात बहुत बिगड़ गए थे, नरसिंहपुर में कुछ ऐसा काम नहीं था, जिसे करते हुए परिवार वालों को पाल सकूं, इसलिए जबलपुर आ गई। महिला का कहना है कि पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता है, और 6 साल के बेटे को कैंसर है।

परिवार की मजबूरी के लिए जाॅब कर रही थी, पर यहां पर उसका फायदा उठाया गया। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसके जिम्मेदार स्पा सेंटर के मालिक आशुतोष पांडे ही होंगे।

2 माह पहले स्पा सेंटर के मालिक ने इस कदर परेशान किया को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मैंने उसे जाॅब छोड़ने का कहा तो वह नाराज हो गया और गाली देते हुए काम से निकाल दिया।

शिकायत के बाद एएसपी ने विजयनगर टीआई को जांच के निर्देश दिए हैं।

शिकायत के बाद एएसपी ने विजयनगर टीआई को जांच के निर्देश दिए हैं।

विजय नगर टीआई करेंगे जांच मंगलवार को एएसपी सूर्यकांत शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर महिला ने आशुतोष पांडे के कई अश्लील वीडियो सौंपे और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एएसपी का कहना है कि महिला की शिकायत बहुत ही गंभीर है। जिसकी जांच विजयनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है, और जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। एएसपी ने बताया कि महिला ने कुछ ऑडियो-वीडियो भी सौंपे है, जिसकी जांच करवाई जा रही है।



Source link