जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत बाहर… 4 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में लौटेगा ‘चाइनामैन’

जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत बाहर… 4 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में लौटेगा ‘चाइनामैन’


Last Updated:

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.
  • इस मैच में भारत जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकता है.
  • चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तय.
नई दिल्ली. मैनचेस्टर में इंग्लैंड की जेब से जीत छीनने वाली भारतीय टीम पांचवें टेस्ट में 4 बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम को कुछ बदलाव मजबूरी में करने पड़ रहे हैं. कुछ बदलाव वह प्लेइंग कंडीशन और टीम कॉम्बिनेशन के लिए करेगी. ऋषभ पंत के नहीं खेलने की खबर अब आम है. सब जानते हैं कि उनकी जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तय है. आइए जानते हैं कि बाकी तीन क्रिकेटर कौन हैं, जो मैनचेस्टर की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे लेकिन द ओवल में खेल सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस मैच में भारत अपने नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकता है. अगर उन्हें रेस्ट दिया जाता है तो उनकी जगह आकाश दीप खेलते नजर आएंगे. इस मैच में एक ऐसे बॉलर की एंट्री भी हो सकती है, जो टीम इंडिया के स्पिन अटैक को मजबूत करेगा. खबर है कि भारत द ओवल में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को उतार सकता है. ऐसा करने की एक वजह द ओवल की पिच को भी बताया जा रहा है, जिस पर चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

प्लेइंग इलेवन में चौथा बदलाव अंशुल कांबोज का बाहर होना लग रहा है. अंशुल मैनचेस्टर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में अंशुल कांबोज की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत बाहर… 4 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया



Source link