टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 में 1 भारतीय

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 में 1 भारतीय


Last Updated:

Most Double Hundred in Test Cricket History: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक किस खिलाड़ी ने बनाए हैं. 17 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 5 डबल सेंचुरी टेस्ट क्रिकेट में लगाई है. सबसे ज्यादा दोहरा श…और पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट.

हाइलाइट्स

  • डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में सर्वाधिक डबल सेंचुरी ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है
  • भारत के विराट कोहली टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं
  • टेस्ट में सर्वाधिक डबल सेंचुरी 12 ब्रैडमैन ने जड़े थे

नई दिल्ली. क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. इस फॉर्मेट में खेलकर कई खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किए. आज की युवा पीढ़ी भी टेस्ट में अपने देश क प्रतिनिधत्व करना चाहती है. हालांकि टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है. दुनिया में कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में खूब नाम कमाए लेकिन टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन का यह महारिकॉर्ड सदियों से अटूट है. इस विश्व कीर्तिमान को आने वाले समय में शायद ही कोई तोड़ सके. श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा अपने क्रिकेट करियर में ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे लेकिन वह तोड़ नहीं सके.

डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 1928 से 1948 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 80 पारियों में 10 बार नाबाद रहे. उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा. ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर में 6996 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक12 दोहरा शतक शामिल है. ब्रैडमैन का बेस्ट स्कोर 334 रन रहा है. ब्रैडमैन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ना आज के बैट्समैन के लिए आसान नहीं है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) हैं जिन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 11 दोहरा शतक जड़े. संगकारा ने 233 पारियों में 12400 रन बनाए जिसमें 319 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. संगकारा ने 38 शतक और 12 अर्धशतक जड़े.इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 57.40 का रहा.

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 डबल सेंचुरी है. लारा ने 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए हैं. लारा का बेस्ट स्कोर नाबाद 400 रन है. वह टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक जड़ चुके हैं. लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उनके चार सौके विश्व कीर्तिमान को आज तक कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है.

विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 7 डबल सेंचुरी जड़ी

इंग्लैंड के वाली हेमंड ने 85 टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक जमाए हैं. हेमंड ने 140 पारियों में 7249 रन बनाए जिसमें नाबाद 336 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय दिग्गज विराट कोहली के भी टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं. कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े. उन्होंने 9230 रन बनाए जिसमें नाबाद 254 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. कोहली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 46.85 का रहा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड किसके नाम? टॉप 5 में 1 भारतीय



Source link