लगातार हो रही मूसलधार बारिश का असर रेल संचालन पर भी देखने को मिल रहा है। भोपाल रेल मंडल के गुना–बीना सेक्शन में जलभराव और ट्रैक वॉशआउट की स्थिति के चलते दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से
.
यह ट्रेनें हुईं प्रभावित
गाड़ी संख्या 22196 (बांद्रा टर्मिनस–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस) जो 29 जुलाई 2025 को प्रस्थान करेगी, अब परिवर्तित मार्ग मक्सी–संत हिरदाराम नगर–निशातपुरा–बीना होकर चलाई जाएगी। गुना–बीना खंड में जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 12197 भोपाल–ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो 29 जुलाई को भोपाल से रवाना होगी, ट्रैक वॉशआउट के कारण बीना–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–ग्वालियर होते हुए चलाई जाएगी।