ड्रग्स तस्करी, महिलाओं को ब्लैकमेल करने और युवकों की बेरहमी से पिटाई के मामलों में फंसे यासीन के खिलाफ अब अरेरा हिल्स थाने में भी मामला दर्ज हो गया है। विधानसभा पास का दुरुपयोग कर खुद को प्रभावशाली बताने वाले यासीन के खिलाफ 29 जुलाई को धारा 420 (धोखा
.
एएसआई अरेरा हिल्स उमेश कुमार ने बताया कि फरियादी सौरभ ने पुलिस को शिकायत की थी कि यासीन की स्कॉर्पियो पर विधानसभा का फर्जी पास लगा है। इसकी आड़ में वह रौब दिखाकर कई लोगों को डराता और अपने आपराधिक कामों को अंजाम देता था। उमेश कुमार ने बताया कि धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विधानसभा पास का स्रोत कहां से आया, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोहेफिजा में पहले ही अपहरण और लूट का केस
इससे पहले 27 जुलाई को कोहेफिजा थाने में यासीन के खिलाफ अपहरण, मारपीट और 30 हजार की लूट का मामला दर्ज हुआ था। पीड़ित युवक रजी ने बताया था कि यासीन और उसके साथी अजय व फारूक ने उसे अगवा कर रातीबढ़ इलाके में ले जाकर बुरी तरह पीटा और रुपए छीन लिए।
ड्रग्स और हथियारों का संगठित नेटवर्क
यासीन के खिलाफ हाल ही में हुए खुलासे ने पुलिस को चौंका दिया है। वह महिलाओं को नशे की लत लगाकर उनसे ड्रग्स की सप्लाई करवाता था। उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, हथियारों की तस्वीरें और कई युवकों की पिटाई के क्लिप बरामद हुए हैं।
पुलिस ने पहले ही एमडी ड्रग, देसी पिस्टल और एक स्कॉर्पियो बरामद की है, जिसमें यह फर्जी विधानसभा पास चिपका मिला था।