दतिया के गोदन थाने में पदस्थ सहायक उप-निरीक्षक प्रमोद पावन की आत्महत्या मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। मृतक द्वारा छोड़े गए तीन वीडियो में गंभीर आरोप लगाए गए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
.
डीआईजी बोले-जांच प्रक्रिया जारी
चंबल रेंज के डीआईजी सुनील कुमार जैन ने सोमवार को दतिया दौरे के दौरान बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और इसमें एक सप्ताह या दस दिन और लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक की कार्रवाई में दोनों थाना प्रभारियों – गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदोरिया और थरेट थाना प्रभारी अन्फ़ाहुल हसन को लाइन अटैच किया गया है। साथ ही, गोदन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है और चालक रूपनारायण को भी लाइन अटैच किया गया है।
मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब प्रमोद पावन द्वारा कथित रेत माफिया अरविंद यादव उर्फ बबलू पर लगाए गए आरोपों की बात सामने आई। हालांकि, डीआईजी ने इस विषय पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और केवल यह बताया कि जांच डीएसपी अजाक उमेश गर्ग को सौंपी गई है और एसपी सूरज वर्मा स्वयं मामले पर नज़र रखे हुए हैं।
यह मामला पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है, क्योंकि वीडियो साक्ष्य के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं की गई है। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे क्या होंगे, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।