Last Updated:
Nagpanchami Special : खरगोन से महज 5 किलोमीटर दूर दामखेड़ा में मौजूद प्रसिद्ध नाग मंदिर और 25 किलोमीटर दूर दसनावल में देश के एकमात्र तक्षक नाग मंदिर आस्था का सैलाब उमड़ा. यहां करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने प्राचीन…और पढ़ें
नारियल चढाने की परंपरा
देश का इकलौता तक्षक नाग मंदिर
इधर, जिला मुख्यालय से करीब 25 km दूर ग्राम दसनावल में भी तक्षक नाग मंदिर में बारिश के बावजूद सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. देश में तक्षक नाग का यह इकलौता स्वयं भू मंदिर है. डॉ. बसंत सोनी एवं मंदिर के पुजारी घनश्याम भारद्वाज बताते है कि, इसी जगह तक्षत नाग ने राजा परीक्षित को डंसा था. यहां धनवंतरी के अवशेष भी पाए गए है. कहा जाता है कि, तक्षक नाग द्वारा राजा परीक्षित को डसने के बाद धनवंतरी प्रकट हुई थी.
यह क्षेत्र सांपों का आवास
तक्षक नाग को शक था कि कहीं धनवंतरी राजा को बचा ना ले इसलिए उसने अपनी फूंकार से वट वृक्ष को जला दिया था. लेकिन कश्यप ब्राह्मण ने इस पेड़ को पुनः हर भरा कर दिया था. यह वृक्ष करीब 5 हजार साल पुराना माना जाता है. डॉ. सोनी बताते है कि, दसनावल से नागलवाड़ी तक क्षेत्र सांपों का रहवास माना जाता है. इसलिए खरगोन जिले में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है. जिले में 27 प्रजातियों के सांप पाए जाते है.