India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होनी है. भारतीय टीम के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर काफी विरोध हो रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. अब पूर्व भारतीय पेसर अशोक डिंडा ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में नहीं खेलना चाहिए.
‘दोनों देश खेलते रहें, लेकिन…’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में नहीं खेलना चाहिए. एशिया कप-2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है, लेकिन अशोक डिंडा चाहते हैं कि हर स्तर पर पाकिस्तान का बहिष्कार हो. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं एक खिलाड़ी के नाते यही चाहूंगा कि दोनों देश खेलते रहें. दोनों देशों के बीच संपर्क अच्छे रहें, लेकिन मैं पहले एक भारतीय नागरिक हूं. पाकिस्तान जिस तरह बार-बार हमारे ऊपर अटैक कर रहा है, ऐसे में इस देश के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहिए. हर स्तर पर उसका बहिष्कार होना चाहिए.’
पूर्व कप्तान ने भी की बहिष्कार की मांग
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए. अजहरुद्दीन ने कहा, “देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए. हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं.” अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं.”
‘जब तक सीमा तनाव कम न हो…’
इस पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि हालांकि ये उनके अपने विचार हैं और अंतिम निर्णय सरकार व बीसीसीआई को लेना है. उन्होंने कहा, “आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं. बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा.” उन्होंने आगे कहा, “जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं.”
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत का पाकिस्तान के साथ एक और मैच 21 सितंबर को भी हो सकता है, अगर ये टीमें ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ती हैं तो. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं.