कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को ऊंचाई पर बैठना पड़ा।
विदिशा में मंगलवार सुबह 7 बजे के बाद से हो रही तेज बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
.
शहर के बंसकुली कागदीपुरा, डंडापुरा, देवी का बाग, गल्ला मंडी रोड, लड्डा एजेंसी, रामलीला रोड और मोहनगिरी सहित कई क्षेत्रों की सड़कें एक से डेढ़ फीट पानी में डूब गईं। डंडापुरा में दो फीट पानी भरने से रास्ते बंद करने पड़े और बैरिकेड्स लगाए गए।
नगर पालिका पर लापरवाही का लगा आरोप कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को ऊंचाई पर बैठना पड़ा। दुकानों में रखा सामान पानी में भीगकर खराब हो गया। इससे व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हर साल नगर पालिका की लापरवाही के कारण यही स्थिति बनती है। उनका कहना है कि नालों की सफाई केवल कागजों में होती है। सड़कें ऊंची कर दी गई हैं लेकिन घर नीचे रह गए हैं। इससे हर बारिश में पानी सीधे घरों में घुस जाता है।
डंडापुरा में दो फीट पानी भरने से रास्ते बंद करने पड़े और बैरिकेड्स लगाए गए।
‘विदिशा गांवों से भी बदतर हालत’ लोगों ने नगर पालिका के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का है। वे कभी विदिशा को ‘पेरिस’ बनाने का दावा करते थे। लेकिन आज विदिशा गांवों से भी बदतर हालत में है।
24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने आगामी घंटों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटों में विदिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इससे प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने मांग की है कि नगर पालिका और प्रशासन मौके पर आकर वास्तविक हालात देखें। वे स्थायी समाधान करें ताकि हर बारिश में यही कहानी बार-बार न दोहराई जाए।
देखें विदिशा में पानी के बाद की स्थिति…

कई इलाके पानी में डूबे

मौसम विभाग ने जारी किया अगले 24 घंटे का अलर्ट

कई क्षेत्रों में दो फीट तक पानी भरा, रास्ते बंद

गल्ला मंडी रोड पर दुकानों में भरे पानी से खराब हुआ व्यापारियों का सामान।

बारिश और पानी से भरे सड़क के बीच फंसे बाइक सवार

घरों-दुकानों में घुसा पानी