धार में नागपंचमी पर 33 सांपों को मुक्त कराया: वन विभाग ने की कार्रवाई, DFO बोले-सपेरों को समझाया, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा – Dhar News

धार में नागपंचमी पर 33 सांपों को मुक्त कराया:  वन विभाग ने की कार्रवाई, DFO बोले-सपेरों को समझाया, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा – Dhar News


नागपंचमी पर जहां श्रद्धालु नागदेवता की पूजा-अर्चना में व्यस्त थे, वहीं वन विभाग और पीपुल फॉर एनिमल धार यूनिट की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम ने 33 सांपों को मुक्त कराकर सुरक्षित छोड़ दिया। यह कार्रवाई धार के सरस्वती नगर और प्रकाश नगर

.

डीएफओ के निर्देशानुसार इस कार्रवाई में जनभावनाओं का विशेष ध्यान रखा गया। सपेरों को सम्मानपूर्वक समझाया गया कि वन्यजीवों के साथ दुर्व्यवहार और उनका प्रदर्शन न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। सांपों की स्थिति की जांच के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित प्रजातियों जैसे सांप को पकड़ना, उनके साथ क्रूरता करना या उनका प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर दंड का प्रावधान है।

सपेरों से सांपों को मुक्त करती वन विभाग की टीम।

पशु संरक्षण संगठन को सूचना दें

पीपुल फॉर एनिमल संस्था की विजया शर्मा ने अपील की है कि किसी भी धार्मिक या पारंपरिक अवसर पर यदि वन्यजीवों का शोषण या अवैध प्रदर्शन दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग या निकटतम पशु संरक्षण संगठन को सूचित करें। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में सांप जैसे जीवों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन्हें बचाना और इनके साथ सह-अस्तित्व की भावना रखना ही सच्चे धर्म का परिचायक है।



Source link