खलिहान में खड़ा ट्रैक्टर भी डूबा।
नरसिंहपुर जिले में सोमवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नांदिया बिलहरा गांव के स्कूलों और घरों में पानी भर गया है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी
.
रीछई खमरिया गांव के पास बने डेम में पानी का स्तर बढ़ जाने से आसपास के खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं। किसानों के खलिहानों में खड़े ट्रैक्टर और कृषि उपकरण पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वह अब खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। जिले में पुराने सतधारा पुल को खतरे का मानक बिंदु माना जाता है। वर्तमान में नदी का जलस्तर इस बिंदु के करीब है।
बारिश के पानी में डूबे पुल से निकलता ट्रैक्टर।
मौसम विभाग के अनुसार नरसिंहपुर जिले में अब तक कुल 826.6 मिमी (33 इंच) वर्षा हो चुकी है। बीते 10 घंटों में ही नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 4 इंच (101 मिमी) बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जिलेभर में औसतन 84.6 मिमी (3.5 इंच) बारिश हुई है।
क्षेत्रवार वर्षा आंकड़े नरसिंहपुर में कुल वर्षा 813 मिमी (32.5 इंच), पिछले 24 घंटे में 97 मिमी (4 इंच) रही। गाडरवारा में कुल 1020 मिमी (40.6 इंच), पिछले 24 घंटे में 78 मिमी (3 इंच) बारिश हुई। करेली में कुल 762 मिली (33.5 इंच), पिछले 24 घंटे में 112 मिमी (4.5 इंच) वर्षा दर्ज की गई।
गोटेगांव में कुल 710 मिमी (32.5 इंच), पिछले 24 घंटे में 55 मिमी (2.1 इंच) और तेंदूखेड़ा में कुल 828 मिमी (33.1 इंच), पिछले 24 घंटे में 81 मिमी (3.2 इंच) बारिश हुई।
प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और निचली बस्तियों में सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।