नर्मदापुरम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट: तवा डैम के 9 गेट खुले, स्कूलों में छुट्टी; नर्मदा का जलस्तर बढ़ा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:  तवा डैम के 9 गेट खुले, स्कूलों में छुट्टी; नर्मदा का जलस्तर बढ़ा – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

नर्मदापुरम जिले में मंगलवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 4 से 8 इंच तक बारिश की चेतावनी दी है। स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 29 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की, लेकिन आदेश सुबह 8:30 बजे आया, जब तक कई छात्

.

लगातार बारिश के चलते तवा डैम से 9 गेट 7-7 फीट तक खोलकर 1,00,224 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी डैम के 15 गेट खुले हैं, जिससे 1,52,841 क्यूसेक और बारना डैम से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

सेठानी घाट पर नर्मदा 950.90 फीट पर पहुंची मंगलवार दोपहर 12 बजे सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 950.90 फीट पहुंच गया। तवा और नर्मदा के किनारे बसे गांवों के लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने और किनारे नहीं जाने की सलाह दी है। जलस्तर में हर घंटे बढ़ोतरी देखी जा रही है।

स्कूलों की छुट्टी का आदेश सुबह 8.30 बजे सामने आया।

जुलाई में हो चुकी 60% से ज्यादा बारिश सोमवार को भी जिले में 24 घंटे बारिश होती रही और बनखेड़ी व पचमढ़ी में 4-4 इंच बारिश दर्ज हुई। सोहागपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम में 2 से 2.5 इंच तक वर्षा हुई। 1 जून से 29 जुलाई तक जिले में औसतन 32.17 इंच वर्षा हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 7 इंच अधिक है।

दोपहर 12 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर 950.90 फीट पहुंच गया।

दोपहर 12 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर 950.90 फीट पहुंच गया।

कम दबाव, ट्रफ लाइन और चक्रवातीय हवाएं कर रहीं बारिश मौसम वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे के अनुसार उत्तर-पश्चिम मप्र और पूर्वी राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। अरब सागर से ट्रफ लाइन गुजर रही है जो चक्रवातीय परिसंचरण को जन्म दे रही है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिणी पंजाब की ओर बढ़ रहा है। इन कारणों से नर्मदापुरम समेत प्रदेश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

रात में भी नर्मदापुरम में बारिश होती रही।

रात में भी नर्मदापुरम में बारिश होती रही।



Source link