नर्मदापुरम में मनाया विश्व बाघ दिवस: बारिश में भी थमा नहीं शेर डांस का जोश; लोगों ने लिया लुत्फ – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में मनाया विश्व बाघ दिवस:  बारिश में भी थमा नहीं शेर डांस का जोश; लोगों ने लिया लुत्फ – narmadapuram (hoshangabad) News



बारिश में गिरते पानी के बीच शेर डांस हुआ।

नर्मदापुरम में मंगलवार को लायंस क्लब द्वारा विश्व बाघ दिवस पर सेठानी घाट स्थित तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और दिव्यांगजनों ने उत्साह से भाग लिया। शाम 6 बजे बारिश के बीच भी बच्चों ने शेर की वेशभूषा में ढोल की थाप पर जोरदार प्रस्तुत

.

क्लब के अध्यक्ष डॉ. श्रवण मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाघ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शेर डांस एक खुला कार्यक्रम था, जिसमें कई बच्चे स्वयं तैयार होकर आए थे।

बारिश के बीच कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे लोग

बारिश के बावजूद लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य भी नृत्य में शामिल हुए, जबकि कुछ लोग छाता लगाकर कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए। कार्यक्रम में डॉ. आशीष खापरे (सचिव), डॉ. राजेश कुमार गखखर (उपाध्यक्ष), मनीष गुप्ता (कोषाध्यक्ष), पंकज वैद्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



Source link