नवजात की हत्या कर मां ने शव कचरे में फेंका: नरसिंहपुर में पति से अलग रह रही महिला गिरफ्तार; अवैध संबंध छुपाने मारा था – Narsinghpur News

नवजात की हत्या कर मां ने शव कचरे में फेंका:  नरसिंहपुर में पति से अलग रह रही महिला गिरफ्तार; अवैध संबंध छुपाने मारा था – Narsinghpur News


पुलिस ने मौके से बरामद किया नवजात का शव।

नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर शव को कचरे में फेंक दिया। महिला ने अपने अवैध संबंध छुपाने के लिए इस नवजात की हत्या की है। करेली थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

.

रविवार को सासबहू गांव के तालाब के पास बने कचरा दान में नवजात शिशु का शव मिला था। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और शासकीय अस्पताल भेजा। वहां कानूनी प्रक्रिया के तहत नवजात का अंतिम संस्कार किया गया।

जांच में पता चला कि मृत बच्ची गांव की रहने वाली महिला की संतान थी। महिला अपने पति से पांच साल से अलग होकर मायके में रह रही थी। इस बीच बने अवैध संबंधों से गर्भवती हाेने पर उसने चुपचाप बच्ची को जन्म देने के बाद उसे कचरे में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी महिला के करेली थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस कृत्य में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बनाया पंचनामा।

जांच अधिकारी बोले- पांच से पति दूर है महिला

जांच अधिकारी एसआई संतलाल मरकाम ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला लगभग 5 साल से अपने पति से दूर रहती है। पहले कभी पति के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं की है। महिला ने शर्म से बचने के लिए बच्चे को मारकर फेंक दिया था।

दो से तीन बार हुआ रोका, नहीं की शादी

करेली थाना प्रभारी करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि मृतक बच्ची महिला के प्रेमी की है। पति को छोड़ने के बाद महिला का दो तीन बार गौना (रोका) भी हो चुका है, लेकिन उसने शादी नहीं की। महिला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।



Source link