पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश कैंप में ‘भगदड़’, दिग्गज ने 2 पेसर्स को बदलने का दिया प्लान, कहा- टीम पर हावी है थकान

पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश कैंप में ‘भगदड़’, दिग्गज ने 2 पेसर्स को बदलने का दिया प्लान, कहा- टीम पर हावी है थकान


Last Updated:

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाना है. दोनों टीमें इस मैच में बदले बॉलिंग अटैक के साथ उतर सकती हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड को अपने 2 पेसर्स को रेस्ट देने की सलाह दी है.
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें पांचवें टेस्ट मैच में बदले बॉलिंग अटैक के साथ उतर सकती हैं. दोनों ही टीमों पर अपने तेज गेंदबाजों को रेस्ट देने का दबाव है. इधर, टीम इंडिया अपने स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने में व्यस्त है. उधर, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को भी रेस्ट दिए जाने की मांग होने लगी है. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिए. आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है.

जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट में वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया था. उन्होंने इस मैच में पांच विकेट झटके थे और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इसके बाद मैनचेस्टर में चार विकेट लिए थे. इस मैच में इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिए जूझते नजर आए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘ब्रायडन कार्स ने चौथे टेस्ट में पूरी कोशिश की लेकिन वह थका हुआ लग रहा था. जोश टंग ने पहला टेस्ट खेला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के ही विकेट लिए लेकिन वह आर्चर का विकल्प हो सकता है.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चार साल बाद वापसी करने पर आर्चर को तीन टेस्ट खिलाने चाहिए. अगर एटकिंसन फिट हैं तो उनके घरेलू मैदान पर उन्हें जरूर उतारना चाहिए.’ इंग्लैंड को इसी साल नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज खेलनी है. (इनपुट भाषा)

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लिश कैंप में ‘भगदड़’, 2 पेसर्स को बदलने का दबाव



Source link