युवती ने पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के बेडरूम के बाथरूम में खुद को गोली मारी।
सतना के चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में 24 साल की युवती ने खुद को गोली मार ली। युवती कुमारी सुमन निषाद चतुर्वेदी के घर में काम करती थी।
.
घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। सुमन ने तीसरी मंजिल के बाथरूम में पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी में गोली मारी।
चित्रकूट थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नयागांव थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। नीलांशु चतुर्वेदी का बेड रूम सील कर दिया है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सुमन ने यह कदम क्यों उठाया? सुमन की मां के मुताबिक 2 महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी।
युवती ने लाइसेंसी पिस्टल से इसी बाथरूम में खुद को गोली मारी।
खाना बनाने, बर्तन धोने का काम करती थी सुमन पिता अर्जुन निषाद कटरा गुदर, थाना कोतवाली कर्बी, चित्रकूट की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक सुमन की मां भी पिछले कई सालों से नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ करने का काम कर रही है।

मौके पर पुलिस अफसर मौजूद हैं। एफएसएल की टीम जांच कर रही है।
मां बोली- खाने के बाद अचानक बाथरूम गई सुमन निषाद की मां सुबिया ने बताया कि हम लोगों ने काम किया, साथ खाना-पीना खाया, बैठे थे। वो अचानक उठकर बाथरूम चली गई। उसके हाथ में बंदूक रही होगी जो मार ली। उन्होंने कहा कि नीलांशु की बेटी नहीं है, वे मेरी बेटी को अपनी बेटी जैसी मानते हैं। वही खिलाते-पिलाते रहे हैं, तिलक भी करवाया उसका।

इस मामले में दैनिक भास्कर ने पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है।
एसपी बोले- मां के डांटने की बात सामने आई सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पूर्व विधायक के घर में युवती ने पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। युवती का विवाह तय हो चुका था। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि युवती फोन पर बातें करती थी। जिसे लेकर उसकी मां डांट भी लगाती थी। मर्ग कायम कर घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जा रही है।