बड़े पर्दे पर उतरेगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, सामने आया फिल्म का पोस्टर, नाम भी खतरनाक

बड़े पर्दे पर उतरेगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, सामने आया फिल्म का पोस्टर, नाम भी खतरनाक


Last Updated:

Raja Raghuvanshi murder Movie: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी अब फिल्म “हनीमून इन शिलांग” के रूप में सामने आएगी. परिवार ने न्याय पाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया है.

‘हनीमून इन शिलांग’ फिल्म में राजा रघुवंशी की हत्या का सच

हाइलाइट्स

  • फिल्म में राजा की जिंदगी, शादी और रहस्यमयी हत्या की कहानी
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच आएगा सामने
  • परिवार की न्याय की लड़ाई अब बड़े पर्दे पर
मिथिलेश गुप्ता/ हनीमून इन शिलांग. इंदौर की चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, तो वहीं आज राजा के परिवार ने राजा रघुवंशी के परिवार मौत की लड़ाई लड़ने के लिए अनोखी पहले छेड़ दी है. परविवार अब अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई फिल्म के माध्यम से लड़ने जा रहा है. राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या ने देशभर में सनसनी फैलाई थी. अब इस मामले को लेकर परिवार ने एक बड़ा कदम उठाया है – राजा की जिंदगी और उसकी मौत से जुड़े सच को पर्दे पर लाने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर कई सवाल आज भी अनसुलझे हैं. परिवार का मानना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दिया गया. इसी वजह से फिल्म का नाम भी रखा गया है – “हनीमून इन शिलांग”.

फिल्म के निर्माण को लेकर अब सारी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत हो चुकी है. फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें राजा की जिंदगी, उसका व्यक्तित्व, उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाया जाएगा.

डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम राजा के घर इंदौर पहुंच चुकी है और रघुवंशी परिवार के घर पर मौजूद है. वहां से राजा से जुड़ी सभी जानकारियां, तस्वीरें, दस्तावेज और परिवार के अनुभवों को इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि फिल्म को असल घटनाओं के बेहद करीब रखा जा सके.

राजा के लिए न्याय की लड़ाई
परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि राजा के लिए न्याय की लड़ाई है. वे चाहते हैं कि जो सच्चाई अब तक नहीं सामने आई, वह इस फिल्म के जरिए जनता और कानून के सामने आए. राजा रघुवंशी की कहानी अब केवल इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी. यह एक राष्ट्रीय बहस बनेगी और शायद न्याय के रास्ते पर एक मजबूत कड़ी भी. परिवार को उम्मीद है कि इस पहल से राजा को न्याय मिलेगा और समाज को एक नई जागरूकता.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

बड़े पर्दे पर उतरेगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, सामने आया फिल्म पोस्टर



Source link