भर्रोली में तहसीलदार रोहित रघुवंशी और पटवारी मौके पर पहुंचे और चौकीदार को तैनात किया ताकि कोई जोखिम लेकर पुल पार न करे।
अशोकनगर जिले में सोमवार रात से हो रही तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शहर की गलियां नदियों की तरह बहने लगीं और कई कॉलोनियों में पानी भर गया। ऊर्जा कॉलोनी, शंकर कॉलोनी और नहर कॉलोनी की गलियों में पानी घुस गया, जिससे कई घरों का सामान भीग गया और खराब ह
.
विदिशा रोड पर करीब 300 मीटर लंबाई में सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। यहां करीब दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। आसपास की खाली पड़ी जगहों पर भी बारिश का पानी भर गया है।
दर्जनों पुल-पुलियाओं पर बहाव, कई गांवों का संपर्क टूटा जिलेभर में तेज बारिश के चलते भर्रोली, किरौला, टीला-मुंगावली मार्ग सहित कई गांवों की पुल-पुलियों पर पानी बह रहा है। भर्रोली में तहसीलदार रोहित रघुवंशी और पटवारी मौके पर पहुंचे और चौकीदार को तैनात किया ताकि कोई जोखिम लेकर पुल पार न करे। नईसराय और किरौला में भी अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया। टीला-मुंगावली पुलिया पर ट्रैक्टर खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया गया।
नगर पालिका टीम ने मौके पर किया निरीक्षण बारिश के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, सीएमओ विनोद उन्नीतान, पार्षद महेन्द्र भारद्वाज और नगर पालिका की टीम तुलसी सरोवर सहित जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
यूरिया लेने पहुंचे किसानों ने बारिश में किया विरोध तेज बारिश के बीच यूरिया वितरण केंद्रों पर किसान लाइन में खड़े रहे। पानी से परेशान होकर कुछ किसान सड़क पर आ गए और विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश देकर स्थिति को शांत किया।
जिले में बारिश का दौर जारी, प्रशासन अलर्ट पर प्रशासन ने जलभराव और कटे हुए मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। बारिश का सिलसिला थमने तक स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लगातार बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं।
देखिए 5 तस्वीरें…




