बालाघाट में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसों में एक युवक और एक वृद्ध की मौत हो गई। पहली घटना में हट्टा थाना क्षेत्र के मानागढ़ निवासी 34 वर्षीय समारूलाल बगड़ते की मौत हुई। वह वारासिवनी थाना क्षेत्र के भांडी पिपरिया में पत्नी के साथ रहता था।
.
सोमवार को समारूलाल अपनी पत्नी के साथ बैंक आया था। पत्नी को बैंक में छोड़कर वह मार्केट गया था। इसी दौरान एक अनियंत्रित चौपहिया वाहन की चपेट में आ गया। घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना रूपझर थाना क्षेत्र के पालागोंदी की है। 52 वर्षीय दिलीप पंद्रे घर में बिजली का काम करते समय बोर्ड में तार लगाते वक्त करंट की चपेट में आ गए। वे बिजली के तार से चिपक गए। परिजनों ने किसी तरह बांस की मदद से उन्हें अलग किया और जिला अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों की मौत देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम तुरंत संभव नहीं था। मंगलवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि मर्ग डायरी संबंधित थानों को भेजी जाएगी, जहां से मामले की आगे की जांच की जाएगी।