इंदौर में बुजुर्गों को टारगेट कर वारदात करने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दे कि इनके द्वारा इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार वारदातों को अंजाम दिया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिय
.
व्यापारियों से की थी वारदात
बता दे कि बदमाशों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार वारदातों को अंजाम दिया था। पलासिया और द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में व्यापारियों को निशाना बनाया गया था। बताया जा रहा है कि ये वे वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया था। पलासिया इलाके में प्रकाशचंद्र जैन को निशाना बनाया था। वे सोना-चांदी व्यापारी है। प्रवचन सुनने के लिए एक्टिवा से अपने घर से तिलक नगर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो व्यक्ति आए और उन्हें रास्ते में रोका। आगे चेकिंग चलने की बात करते हुए लाइसेंस मांगा। कहने लगे आगे वारदात हुई है। अंगूठी उतारकर रुमाल में रख लो। व्यापारी ने चार अंगूठी उतारकर रुमाल में रख ली। दूसरे व्यक्ति ने ठीक से बांधने का कहते हुए रुमाल अपने हाथ में ले लिया। इस दौरान व्यापारी को बातों में उलझाकर अंगूठियां निकाल ली और व्यापारी की जेब में रुमाल रखते हुए चले गए। व्यापारी को शंका हुई और रुमाल चेक किया तो उसमें अंगूठियां नहीं थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की।
टी कंपनी चलाने वाले के साथ हुई थी घटना
द्वारकापुरी में टी कंपनी चलाने वाले अनुराग जैन के साथ भी वारदात हुई थी। 17 जुलाई को एक व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचा और तांत्रिक, पूजा-पाठ की बात करने लगे। उसने दोनों हाथों की अंगूठी उतारकर पर्स में 100 रुपए के साथ रख दें। दुकान का गल्ला भी खुलवाया और अपने हाथ से रखने लगा फिर गल्ला बंद कर दुकान से चला गया। बाद में एक बाइक वाले के साथ बैठकर चला गया। गल्ले में बाद में अंगूठी नहीं मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत की। इसी प्रकार बदमाशों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ नकली पुलिसकर्मी बनकर वारदात की थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच।
पुलिस को मिली जानकारी, तलाश में जुटी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इन वारदातों को अंजाम देने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी जानकारी सामने आई है। इनकी तलाश में टीमें अलग-अलग जगह रवाना है। संभवना है कि जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल थाना स्तर पर ही टीमें इसमें लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम इसमें नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके आने-जाने की मूवमेंट, गाड़ी आदि की जानकारी भी निकाल रही है। इसके लिए पुलिस ने अपना मुखबीर तंत्र भी एक्टिव कर रखा है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया।
एडवाइजरी भी कर चुके है जारी
इन घटनाओं के बाद इंदौर पुलिस द्वारा बुजुर्गों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई थी। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस एडवाइजरी के माध्यम से बताया गया है कि पुलिस कभी भी जेवरात बैग में रखने का नहीं कहती है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा कहता है तो तुरंत डायल 100 पर कॉल करें या पुलिस को इसकी सूचना दे। इस तरह से कोई भी आपको जेवरात बैग में रखने को बोलता है तो आप सावधान हो जाए।