बैतूल पुलिस ने मंगलवार को एक संगठित बकरी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह गिरोह पन्ना जिले से आकर बैतूल में वारदातों को अंजाम दे रहा था। कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
.
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सात बकरियां और एक लोडिंग वाहन जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। बकरियों की कीमत करीब 50 हजार रुपए और वाहन की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है।
मामला 3 जुलाई का है जब शुभम जैसवाल के गॉट फार्म से अज्ञात चोरों ने सात बकरियां चुरा लीं थीं। पीड़ित ने 28 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडिंग वाहन में बकरियां लेकर कुछ लोग बैतूल बाजार से शाहपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सोनाघाटी हाईवे पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन में सवार पांच लोगों में निलेश सरयाम (सिवनी), अमीर खान, अरमान खान, इनूस खान और तस्बीर खान (सभी पन्ना जिले के बड़ागांव निवासी) शामिल थे। पूछताछ में इन सभी ने बकरियां चोरी करने की बात कबूल की।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम सहित अन्य पुलिसकर्मियों की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह जिले में अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।